चुनावनामा: इंदिरा ने न्‍यायालय के आदेश को मानने से किया इनकार और देश में लगा आपातकाल
topStories1hindi516466

चुनावनामा: इंदिरा ने न्‍यायालय के आदेश को मानने से किया इनकार और देश में लगा आपातकाल

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok sabha elections 2019) भी आपातकाल के जिक्र से अझूता नहीं है. सत्‍तारूढ़ दल रह-रह कर 1975 में लागू हुए आपातकाल की याद दिलाकर विरोधियों को घेरना का प्रयास कर रहा है. 

चुनावनामा: इंदिरा ने न्‍यायालय के आदेश को मानने से किया इनकार और देश में लगा आपातकाल

नई दिल्‍ली: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok sabha elections 2019) के प्रचार अभियान के दौरान राजनैतिक दल रह-रह कर इंदिरा के आपातकाल का हवाला दे रहे हैं. चुनाव के दौरान आपातकाल का जिक्र कर राजनैतिक दल मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने की कोशिश कर रहे हैं. दरसअल, 1971 के लोकसभा चुनाव में इंदिरा गांधी ने रायबरेली संसदीय सीट से चुनाव लड़ा था. इस सीट पर इंदिरा गांधी का सामना संयुक्‍त सोशलिस्‍ट पार्टी के समाजवादी नेता राजनारायण से था. इस चुनाव में 1लाख 83 हजार 309 वोट पाकर इंदिरा ने जीत हासिल की थी.


लाइव टीवी

Trending news