चुनावनामा 1977: इमरजेंसी के बाद सत्‍ता हासिल करने के लिए इंदिरा ने फेंका सियासी पैंतरा
topStories1hindi516801

चुनावनामा 1977: इमरजेंसी के बाद सत्‍ता हासिल करने के लिए इंदिरा ने फेंका सियासी पैंतरा

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok sabha elections 2019) को अपने पक्ष में लाने के लिए अतीत के पन्‍नों को पटला जा रहा है. हर राजनैतिक दल अपने विरोधी के अतीत को टटोल कर आइना दिखाने की कोशिश कर रहा है. राजनैतिक दलों के इस कोशिश के बीच हम आपको 'आपातकाल के बाद'के दौर से रूबरू कराते हैं. 

चुनावनामा 1977: इमरजेंसी के बाद सत्‍ता हासिल करने के लिए इंदिरा ने फेंका सियासी पैंतरा

नई दिल्‍ली: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok sabha elections 2019) के लिए पहले चरण का मतदान हो चुका है. अब 18 अप्रैल को 13 राज्‍यों की 97 सीटों पर मतदान होगा. अब मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने के लिए राजनैतिक दलों के बीच जुबानी जंग न केवल तेज होगी, बल्कि अतीत के पन्‍नों को पलटने की कोशिश की जाएगी. अतीत के इन्‍हीं पन्‍नों में एक पन्‍ना हौ आपातकाल और उसके बाद हुए देश के छठवें लोकसभा चुनाव की. चलिए, चुनावनामा के इस सफर में हम आपको आपातकाल के दौर में ले चलते हैं. आपको बताते हैं कि आपातकाल के बाद किन परिस्थितियों में देश का छठवां लोकसभा चुनाव हुआ और इस चुनाव को अपने पक्ष में करने के लिए इंदिरा गांधी ने कौन से सियासी दांव चले...


लाइव टीवी

Trending news