Exit Poll 2019: 2014 में क्‍या रहे थे एग्जिट पोल के नतीजे? किसकी बात सच निकली?
Advertisement
trendingNow1528112

Exit Poll 2019: 2014 में क्‍या रहे थे एग्जिट पोल के नतीजे? किसकी बात सच निकली?

सियासत में मामूली सी भी दिलचस्‍पी रखने वाले आज शाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्‍योंकि लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) के आखिरी यानी सातवें चरण का मतदान 19 मई की शाम समाप्‍त होने जा रहा है. उसके बाद तमाम न्‍यूज चैनल एग्जिट पोल (exit poll 2019) के सर्वे जारी करेंगे.

Exit Poll 2019: 2014 में क्‍या रहे थे एग्जिट पोल के नतीजे? किसकी बात सच निकली?

नई दिल्‍ली: सियासत में मामूली सी भी दिलचस्‍पी रखने वाले आज शाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्‍योंकि लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) के आखिरी यानी सातवें चरण का मतदान 19 मई की शाम समाप्‍त होने जा रहा है. उसके बाद तमाम न्‍यूज चैनल एग्जिट पोल (exit poll 2019) के सर्वे जारी करेंगे.

हालांकि ये भी सही है कि एग्जिट पोल (EXIT POLL) की भविष्‍यवाणियां हमेशा सही साबित नहीं होतीं लेकिन चुनावी विश्‍लेषकों की राय है कि इससे मोटेतौर पर उभरने वाले राजनीतिक परिदृश्‍य की संभावना के बारे में एक आइडिया मिलता है. वास्‍तव में एग्जिट पोल में ये होता है कि इस तरह का सर्वे करने वाली एजेंसियां वोट देने वालों से पूछती हैं कि उन्‍होंने आखिर किसे वोट दिया? उसी आधार पर वे अपने चुनावी ट्रेंड/ नतीजों की भविष्‍यवाणी करती हैं.

महा EXIT POLL 2019: ZEE NEWS पर आज शाम 5 बजे से देखिए 'poll of polls'

इस कड़ी में पिछले लोकसभा चुनाव (lok sabha elections 2014) के एग्जिट पोल (Exit Poll results 2014) की चर्चा होना स्‍वाभाविक है. ये बताना तर्कसंगत है कि पिछली बार किन चैनलों ने क्‍या भविष्‍यवाणियां की थीं और उनमें से कितनी सटीक बैठी थीं?

 

2014 में कई चैनलों के एग्जिट पोल के नतीजों में बताया गया था कि बीजेपी अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा प्राप्‍त कर लेगी. उनकी यह बात सच भी साबित हुई. बीजेपी के नेतृत्‍व में एनडीए के बारे में एबीपी न्‍यूज-नीलसन, सीएनएन आईबीएन- सीएसडीएस, इंडिया टुडे-सिसेरो, इंडिया टीवी-सी वोटर, न्‍यूज 24-चाणक्‍य, टाइम्‍स नाऊ-ओआरजी इंडिया ने क्रमश: 281, 270-282, 261-283, 289, 340 और 249 सीटों का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया था. इसी तरह कांग्रेस के नेतृत्‍व में यूपीए के बारे में इन्‍हीं चैनलों/एजेंसियों ने क्रमश: 97, 92-102, 110-120, 101, 70 और 148 सीटों की घोषणा की थी. अन्‍य दलों के बारे में क्रमश: 165, 150-159, 150-162, 153, 133 और 146 सीटों का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया था.

Exit Poll 2019: आखिर क्‍या होता है Exit Poll, कैसे होता है तैयार, यहां जानिये हर बात...

एनडीए
इन आंकड़ों का यदि विश्‍लेषण किया जाए तो पता चलता है कि सभी सर्वे में ये घोषणा की गई थी कि बीजेपी को 200 से अधिक सीटें मिलेंगी. उल्‍लेखनीय है कि उससे पहले 1998 और 1999 के चुनाव में बीजेपी का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन 182 सीटों का रहा था.

कांग्रेस
इसी तरह टाइम्‍स नाऊ-ओआरजी को छोड़कर लगभग सभी सर्वे में ये घोषणा की गई थी कि कांग्रेस को अपने दम पर 100 से भी कम सीटें मिलेंगी. केवल टाइम्‍स नाऊ-ओआरजी ने कहा था कि कांग्रेस को 100 से अधिक सीटें मिलेंगी. इन सभी सर्वे में ये बात भी खास थी कि बीजेपी को सबसे अधिक फायदा उत्‍तर प्रदेश से होगा. सभी सर्वे में ये कहा गया था कि यूपी की 80 सीटों में से बीजेपी को 45 से अधिक सीटें मिलेंगी.

उस एग्जिट पोल में एक भविष्‍यवाणी और भी सच निकली थी कि राष्‍ट्रीय पार्टियों बीजेपी और कांग्रेस को छोड़कर क्षेत्रीय दलों में से ममता बनर्जी की टीएमसी और तमिलनाडु की तत्‍कालीन मुख्‍यमंत्री जयललिता की अन्‍नाडीएमके को ही 20 से अधिक सीटों पर कामयाबी मिलेगी. ये भविष्‍यवाणी भी सच साबित हुई.

Trending news