इनेलो हरियाणा प्रमुख का बयान- बीजेपी के साथ गठबंधन की कोई बातचीत नहीं चल रही
अभय सिंह चौटाला के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलने के बाद पैदा हुई अटकलों को विराम लगा दिया.
Trending Photos

चंडीगढ़: इंडियन नेशनल लोक दल ने मंगलवार को कहा कि पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन के वास्ते सत्तारूढ़ बीजेपी के साथ बातचीत नहीं कर रही है. इसके साथ ही उसने पार्टी के नेता अभय सिंह चौटाला के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलने के बाद पैदा हुई अटकलों को विराम लगा दिया.
इनेलो के हरियाणा प्रमुख अशोक अरोड़ा ने कहा कि दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन के लिए कोई बातचीत नहीं चल रही है. अरोड़ा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘बीजेपी ने पहले ही अपने आठ उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं और जल्द ही हम अपने उम्मीदवार घोषित करेंगे.’’
चौटाला ने सोमवार को दिल्ली में सुबह के नाश्ते पर खट्टर से मुलाकात की थी जहां अरोड़ा भी मौजूद थे.
More Stories
Comments - Join the Discussion