'100 बार नहाएंगे, तब भी भैंस की तरह ही दिखेंगे': बीजेपी नेता का कुमारस्‍वामी पर भद्दा बयान
Advertisement

'100 बार नहाएंगे, तब भी भैंस की तरह ही दिखेंगे': बीजेपी नेता का कुमारस्‍वामी पर भद्दा बयान

राजू कागे ने कहा, ''कुमारस्‍वामी कहते हैं कि पीएम मोदी दिन भर में 10 बार पाउडर लगाते हैं और 10 बार कपड़े बदलते हैं. अरे, मोदी गौरवर्णी हैं और आकर्षक दिखते हैं. कुमारस्‍वामी यदि आप 100 बार भी नहाएंगे, तब भी भैंस की तरह ही दिखेंगे.''

'100 बार नहाएंगे, तब भी भैंस की तरह ही दिखेंगे': बीजेपी नेता का कुमारस्‍वामी पर भद्दा बयान

बेंगलुरू: बीजेपी के पूर्व विधायक राजू कागे ने मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारस्‍वामी को लेकर विवादित बयान दिया है. दरअसल कुछ दिन पहले कुमारस्‍वामी ने पीएम मोदी के लिए कहा था कि अपने चेहरे को चमकाने के लिए 'मेकअप' का सहारा लेते हैं. इसके जवाब में राजू कागे ने कुमारस्‍वामी का मखौल उड़ाते हुए कहा कि यदि आप 100 बार भी नहाएंगे, तब भी भैंस की तरह ही दिखेंगे. उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी गौरवर्णी हैं और कुमारस्‍वामी सांवले हैं.

राजू कागे ने कहा, ''कुमारस्‍वामी कहते हैं कि पीएम मोदी दिन भर में 10 बार पाउडर लगाते हैं और 10 बार कपड़े बदलते हैं. अरे, मोदी गौरवर्णी हैं और आकर्षक दिखते हैं. कुमारस्‍वामी यदि आप 100 बार भी नहाएंगे, तब भी भैंस की तरह ही दिखेंगे.''

कुमारस्वामी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, बोले- 'परसेंटेज बैकग्राउंड वाले प्रधानमंत्री'

कुमारस्‍वामी का बयान
दरअसल नौ अप्रैल को जेडीएस नेता कुमारस्‍वामी ने ट्वीट करते हुए कहा था कि पीएम मोदी रोज अपने चेहरे को चमकाने के लिए मेकअप या वैक्‍स का सहारा लेते हैं और उसके बाद कैमरे का सामना करते हैं. इसके साथ ही मुख्‍यमंत्री ने ये भी कहा था कि वहीं दूसरी तरफ हम हैं जोकि सुबह नहाते हैं और उसके अगले दिन अपना चेहरा धोते हैं. इसलिए हमारा चेहरा कैमरे के सामने नहीं अच्‍छा प्रतीत नहीं होता. इसलिए मीडिया भी केवल मोदी को ही दिखाता है. दरअसल कुमारस्‍वामी ने इस बात पर आश्‍चर्य व्‍यक्‍त किया था कि पीएम मोदी किस तरह रोज कठिन चुनाव प्रचार अभियान के तहत तीन-चार रैलियां कर रहे हैं. उसी संदर्भ में उन्‍होंने ये बात कही थी.

लोकसभा चुनाव 2019: PM मोदी को लेकर कर्नाटक के CM मीडिया पर बरसे, कही ये बड़ी बात

उल्‍लेखनीय है कि कर्नाटक के मध्‍य और दक्षिणी हिस्‍से की 14 सीटों पर 18 अप्रैल को मतदान होने जा रहा है. उसके बाद सूबे की बाकी 14 लोकसभा सीटों पर 23 अप्रैल को वोटिंग होगी. उसके तहत राज्‍य के तटीय और उत्‍तरी हिस्‍से की इन सीटों पर मतदान होगा. इस तरह राज्‍य की सभी 28 सीटों पर मतदान होने के बाद 23 मई को वोटों की गिनती होगी.

Trending news