इन 12 सीटों पर कुल 134 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिनमें कांग्रेस से 12 उम्मीदवार, बीजेपी के 11 उम्मीदवार, बसपा से 10, सीपीआई से 1, सीपीआईएम से 3 जबकि 29 अन्य दल से और 43 निर्दलीय प्रत्याशी है.
Trending Photos
जयपुर: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 12 लोकसभा सीटों के लिए मतदान (Chunav) सोमवार सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है. जयपुर, जयपुर ग्रामीण, अलवर, बीकानेर, भरतपुर, नागौर, सीकर, झुंझुनू, चूरू, करौली-धौलपुर, दौसा और गंगानगर में आज मतदान (Chunav) प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. इन 12 सीटों पर कुल 134 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिनमें कांग्रेस से 12 उम्मीदवार, बीजेपी के 11 उम्मीदवार, बसपा से 10, सीपीआई से 1, सीपीआईएम से 3 जबकि 29 अन्य दल से और 43 निर्दलीय प्रत्याशी है.
इनमें से 118 पुरुष और 16 महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. दूसरे चरण में राजस्थान की 12 लोकसभा क्षेत्र के सभी 23 हजार 783 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा और इस चरण में 2 करोड़ 30 लाख 68 हजार 868 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इससे पहले प्रदेश में 29 अप्रैल को लोकसभा के प्रथम चरण के मतदान में मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया था और रिकॉर्ड 68.17 प्रतिशत मतदान हुआ था.
- डीजीपी कपिल गर्ग ने किया मतदान.
- राज्यवर्धन सिंह राठौड़ अपनी पत्नी गायत्री के साथ जयपुर में वोट देने पहुंचे.
- जयपुर के मेयर विषणु लाटा ने अपनी पत्नी के साथ SFS कॉलोनी मानसरोवर पोलिंग बूथ में किया मतदान.
- बीजेपी प्रत्याशी सुमेधानंद सरस्वती ने पिपराली स्थित राजकीय स्कूल में किया मतदान.
- कांग्रेस प्रत्याशी सविता मीणा ने अपने पति मुरारीलाल और बच्चों के साथ डाला वोट.
- बीजेपी नेता अर्जुनराम मेघवाल ने डाला वोट.
- बांसूर के गांव हाजीपुर में खराब हुई ईवीएम. मतदाताओं की लगी लंबी कतार.
- राज्यवर्धन सिंंह राठौड़ ने पत्नी के साथ डाला वोट.
- प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 13.34% मतदान हुआ.
- दौसा लोकसभा क्षेत्र में राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने पूरे परिवार के साथ मतदान किया.
- साथ ही किरोड़ीलाल मीणा ने गांव के के सभी लोगों से मतदान करने की अपील की.
- राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि वॉर रूम में 300 से अधिक शिकायतें आई हैं. ईवीएम खराब होने की बूथ कैपचरिंग की भी लगातार शिकायतें आ रही हैं. निर्वाचन विभाग को शिकायतों से करवाया गया है अवगत.
- राजस्थान में 1 बजे तक 41.96% मतदान हुआ. यहां आपको बता दें कि प्रदेश के पहले चरण के चुनाव में 1 बजे तक 45.16% मतदान हुआ था.
- प्रदेश की 12 सीटों पर वोटिंग जारी है. अब तक 51 प्रतिशत मतदान की खबरें
- राजस्थान में 12 सीटों पर 5 बजे तक 58.53 प्रतिशत हुआ मतदान.
- जबकि पहले चरण की 13 सीटों पर सायं 5 बजे तक मतदान 63.84 % हुआ था.
- राजस्थान में 6 बजे तक मतदान प्रतिशत 62.27 तक पहुंचा, मतदान जारी.
- राजस्थान में अब तक 65 फीसदी हुआ मतदान