उत्तराखंड में 6 बजे तक 57.85% मतदान, सबसे अधिक सहारनपुर में पड़े वोट
Advertisement
trendingNow1515121

उत्तराखंड में 6 बजे तक 57.85% मतदान, सबसे अधिक सहारनपुर में पड़े वोट

पहले चरण में यूपी के सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर सीटों के लिए मतदान हो रहा है. उत्तराखंड की सभी 5 सीटों पर वोटिंग हो रही है. 

शाम 6 बजे तक यूपी की 8 और उत्तराखंड की पांचों सीटों पर मतदान होगा. (फोटो- IANS)

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों और उत्तराखंड की सभी पांच लोकसभा सीटों के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुए मतदान में प्रारंभ से ही लोगों का जोशो-खरोश देखने को मिल रहा है. मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है. वोट शाम छह बजे तक पड़ेंगे.

दोपहर 6 बजे तक यूपी और UK का हाल 
यूपी के सहारनपुर में 6 बजे तक 70.68, कैराना में 62.10 फीसदी, मुजफ्फरनगर में 66.66 फीसदी, बिजनौर में 65.40 फीसदी, मरेठ में 63 फीसदी, बागपत में 63.9 फीसदी, गाजियाबाद में 57.6 फीसदी और गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 60.15 फीसदी मतदान हुआ है. जबकि उत्तराखंड में 6 बजे तक 57.85% मतदान हो चुका है. 

दोपहर 5 बजे तक यूपी का हाल 
यूपी के सहारनपुर में 5 बजे तक 63.76, कैराना में 60 फीसदी, मुजफ्फरनगर में 60.80फीसदी, बिजनौर में 60.60 फीसदी, मरेठ में 59.40 फीसदी, बागपत में 60.40 फीसदी, गाजियाबाद में 55.20 फीसदी और गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 58 फीसदी मतदान हुआ है. कुल मिलाकर पूरे यूपी में 5 बजे तक 57.95% मतदान हो चुका है. 

शाम 5 बजे तक गौतमबुद्धनगर (नोएडा) का हाल
5 बजे तक 61 विधानसभा क्षेत्र गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 50.43% मतदान, 62 विधानसभा क्षेत्र दादरी में 57.35 %, मतदान और 63 विधानसभा क्षेत्र जेवर में 66.09% मतदान के साथ गौतमबुद्धनगर (नोएडा) जनपद का 57.95% मतदान का प्रतिशत रहा है.

दोपहर 3 बजे तक UK का वोटिंग प्रतिशत 
हरिद्वार में दोपहर एक बजे तक 48.67 प्रतिशत, अल्मोड़ा में 36.70 प्रतिशत, गढ़वाल में 38.51, टिहरी में 40.60 और नैनीताल में 48.02 प्रतिशत मतदान हुआ है. पूरे उत्तराखंड में दोपहर 3 बजे तक 46 प्रतिशत मतदान हो चुका है. 

उत्तराखंड में इस बार टूट सकता है वोटिंग प्रतिशत का रिकॉर्ड
पिछली बार उत्तराखंड में 2014 में 61.67%, 2009 में 53.43% और 2004 में 48.07% मतदान हुआ. जबकि विधानसभा चुनाव में 2017 में 64.72%, 2012 में 66.17% और 2007 में 59.45% मतदान हुआ था. सबसे अधिक 2012 में 66.17 % मतदान हुआ था. लेकिन इस बार जिस तरह उत्तराखंड में मतदान हो रहा है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वोटिंग प्रतिशत सबसे अधिक रहेगा. 

सहारनपुर में ईवीएम खराब
यूपी के सहारनपुर में ईवीएम खराबी का सबसे बड़ा मामला सामने आया है. यहां के पोलिंग बूथों में लगी करीब 100 से अधिक ईवीएम को खराब होने के बाद बदला जा चुका है.

दोपहर तीन बजे तक यूपी का हाल
यूपी के सहारनपुर में दोपहर 3 बजे तक सहारनपुर में  54.18 फीसदी, कैराना में 52.40 फीसदी, मुजफ्फरनगर में  50.60 फीसदी, बिजनौर में 50.80 फीसदी, मरेठ में 51 फीसदी, बागपत में 51.20 फीसदी, गाजियाबाद में 47 फीसदी और गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 49.72 फीसदी मतदान हुआ है. 

दिग्गजों ने सुबह-सुबह डाला वोट
पहले चरण में यूपी के सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर सीटों के लिए मतदान हो रहा है. केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह, केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने सुबह-सुबह मतदान केंद्र पहुंच अपने मत का प्रयोग किया.  

fallback

दिग्गजों के बीच कांटे की टक्कर
वहीं, उत्तराखंड की सभी  5 सीटों पर वोटिंग हो रही है. उनमें टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, अल्मोड़ा और नैनीताल पर मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा. पांचों सीटों पर भाजपा और कांग्रेस सहित विभिन्न दलों के 52 प्रत्याशियों की राजनीतिक किस्मत का फैसला आज ईवीएम में कैद हो जायेगा, जिसके परिणाम 23 मई को सामने आएंगे. उत्तरांखड में भी दिग्गजों के बीच कांटे की टक्कर है. 

दोपहर एक बजे कर UK का वोटिंग प्रतिशत
हरिद्वार में दोपहर एक बजे तक 48.67 प्रतिशत, अल्मोड़ा में 36.70 प्रतिशत, गढ़वाल में 38.51, टिहरी में 40.60 और नैनीताल में 48.02 प्रतिशत मतदान हुआ है. पूरे उत्तराखंड में दोपहर 1 बजे तक 41.27 प्रतिशत मतदान हो चुका है. 

fallback

दिग्गजों ने डाला वोट
नैनीताल सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी सुबह-सुबह मतदान केंद्र में पहुंचे और अपने मत का प्रयोग किया. रमेश चंद्र पोखरियाल और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित कई नेताओं ने अपने मताधिकारी का प्रयोग किया. उत्तराखंड में लोग बढ़-चढ़कर मतदान कर रहे हैं. योग गुरु रामदेव ने हरिद्वार में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उनके साथ आचार्य बालकृष्‍ण भी मौजूद रहे.

 

दांव पर UP के इन दिग्गजों की किस्मत
पहले चरण में यूपी के लगभग डेढ़ करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 82, 24, 000 पुरुष तथा 68, 39, 000 महिलाएं शामिल हैं. इस चरण के लिए कुल 6716 मतदान केंद्र और 16581 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. पहले चरण के चुनाव में केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (गाजियाबाद) तथा महेश शर्मा (गौतम बुद्ध नगर) के साथ साथ रालोद प्रमुख अजित सिंह (मुजफ्फरनगर) और उनके बेटे जयंत चौधरी (बागपत) समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है. 

Trending news