लोकसभा के लिए 7 चरणों में मतदान होगा. पहले चरण के लिए 11 अप्रैल और आखिरी चरण में 19 मई को मतदान होगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 11 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. ऐसे में अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा है तो आप मतदान कर सकते हैं और जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मताधिकार का प्रयोग भी करना चाहिए. लेकिन, मतदान करने के लिए आपका नाम मतदाता सूची में जरूरी है. इस चुनाव में करीब 1.9 करोड़ ऐसे मतदाता हैं जो पहली बार वोटिंग करेंगे. इसलिए, पहले ही पता कर लें कि आप जिस संसदीय और विधानसभा क्षेत्र में आते हैं, वहां की मतदाता सूची में आपका नाम है या नहीं. इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे अपना नाम मतदाता सूची में जांच कर सकते हैं.
कैसे चेक करें मतदाता सूची में अपना नाम?
1. इसके लिए पहले Electoralsearch.in पर लॉगिन करें. यहां दो तरह से मतदाता सर्च कर सकते हैं.
2. पहले ऑप्शन में नाम, जन्म तिथि और अन्य जानकारी डालकर जानकारी हासिल कर सकते हैं.
3. दूसरे ऑप्शन में EPIC नंबर, जिसे मतदाता पहचान पत्र क्रमांक कहते हैं, के आधार पर जानकारी हासिल कर सकते हैं.
4. दोनों स्थिति में आपकी पूरी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी. आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
5. अगर सारी जानकारी डालने के बावजूद आपके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आ रही है तो निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 1800111950 पर कॉल कर सकते हैं.
इसके अलावा बाजार में कई एप्लीकेशन मौजूद हैं, जिसकी मदद से मतदाता सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं. गूगल प्ले स्टोर पर Voter List Online 2019 एप उपलब्ध है जिसे डाउनलोड कर लें. एप खोलने पर राज्यों का ऑप्शन सामने आएगा. आप जिस राज्य से हैं, उस राज्य को सिलेक्ट कर लें. जरूरी जानकारी भरने के बाद मतदाता सूची आपके सामने होगी. बता दें, कि अगर आपका नाम मतदाता सूची में नहीं है तो आप वोट नहीं डाल पाएंगे