LIVE UP: 8 बजे तक हुई 54.24% मतदान, कड़ी धूप में भी लोगों ने जमकर डाले वोट
Advertisement
trendingNow1525726

LIVE UP: 8 बजे तक हुई 54.24% मतदान, कड़ी धूप में भी लोगों ने जमकर डाले वोट

इस चरण में सबसे ज्यादा 23 उम्मीदवार गोरखपुर सीट से चुनावी रण में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

वोट डालने के लिए पोलिंग बूथों पर लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है. (फोटो आईएएनएस)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण के लिए रविवार (12 मई) को छह राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश (दिल्ली) की कुल 59 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. छठे चरण में आज यूपी की 14 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई है, लोग सुबह की सैर के तुरंत बाद मतदान करने पहुंच रहे हैं. छठे चरण में 1 करोड़ 72 लाख मतदाता कुल 635 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इसके लिए 17 हजार 926 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस चरण में सबसे ज्यादा 23 उम्मीदवार गोरखपुर सीट से चुनावी रण में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

fallback
प्रतापगढ़ के जिला पंचायत पोलिंग बूथ पर लोगो की सुबह-सुबह वोटरों की भीड़. 

कितने प्रतिशत हुई वोटिंग

fallback
सुबह नौ बजे तक सुलतानपुर में 9.37 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 10.68 प्रतिशत, फूलपुर में 9 प्रतिशत, इलाहाबाद 8.20 प्रतिशत, अंबेडकरनगर 10.20 प्रतिशत, श्रावस्ती 9.20 प्रतिशत, डुमरियागंज 7.60 प्रतिशत, बस्ती में 11.40 प्रतिशत, संत कबीर नगर में 8.75 प्रतिशत, लालगंज में 10.30 प्रतिशत, आजमगढ़ में 10.10 प्रतिशत, जौनपुर में 9.07 प्रतिशत, मछलीशहर में 7.70 प्रतिशत और भदोही में 8.40 प्रतिशत मतदान रहा.

fallback

सुबह 11 बजे तक सुलतानपुर में 25.41 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 23.13 प्रतिशत, फूलपुर में 18.20 प्रतिशत, इलाहाबाद में 20 प्रतिशत, अंबेडकरनगर 25 प्रतिशत, श्रावस्ती 21.340 प्रतिशत, डुमरियागंज 19.20 प्रतिशत, बस्ती में 26.39 प्रतिशत, संत कबीर नगर में 22.90 प्रतिशत, लालगंज में 23.66 प्रतिशत, आजमगढ़ में 19.80 प्रतिशत, जौनपुर में 22.40 प्रतिशत, मछलीशहर में 18.40 प्रतिशत और भदोही में 21.90 प्रतिशत मतदान रहा. 14 लोकसभा सीटों पर अब तक 21.98 प्रतिशत मतदान हो चुका है. 

1 बजे तक यूपी में मतदान प्रतिशत 34.92 रहा. सुलतानपुर में 37.87 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 34.39 प्रतिशत, फूलपुर में 29.20 प्रतिशत, इलाहाबाद में 32.38 प्रतिशत, अम्बेडकरनगर में 38.20 प्रतिशत, श्रावस्ती में 32.64 प्रतिशत, डुमरियागंज में 34.40 प्रतिशत, बस्ती में 38.68 प्रतिशत, संतकबीर नगर में 37.00 प्रतिशत, लालगंज में 32.79 प्रतिशत, आजमगढ़ में 34.80 प्रतिशत, जौनपुर में 34.53 प्रतिशत, मछलीशहर में 35.80 प्रतिशत, भदोही में 35.26 प्रतिशत मतदान हुआ है. 

यूपी में 3 बजे तक मतदान 43.35 प्रतिशत हुआ. सुलतानपुर में 45.87 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 43.80 प्रतिशत, फूलपुर में 36.80 प्रतिशत, इलाहाबाद में 39.12 प्रतिशत, अम्बेडकरनगर में 47.60 प्रतिशत, श्रावस्ती में 41.89 प्रतिशत, डुमरियागंज में 41.20 प्रतिशत, बस्ती में 46.27 प्रतिशत, संतकबीरनगर में 44.18 प्रतिशत, लालगंज में 44.11 प्रतिशत, आजमगढ़ में 45.20 प्रतिशत, जौनपुर में 43.78 प्रतिशत, मछलीशहर में 44.40 प्रतिशत, भदोही में 41.63 प्रतिशत मतदान हुआ है. 

fallback

यूपी में 3 बजे तक मतदान 43.35 प्रतिशत हुआ. सुलतानपुर में 45.87 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 43.80 प्रतिशत, फूलपुर में 36.80 प्रतिशत, इलाहाबाद में 39.12 प्रतिशत, अम्बेडकरनगर में 47.60 प्रतिशत, श्रावस्ती में 41.89 प्रतिशत, डुमरियागंज में 41.20 प्रतिशत, बस्ती में 46.27 प्रतिशत, संतकबीरनगर में 44.18 प्रतिशत, लालगंज में 44.11 प्रतिशत, आजमगढ़ में 45.20 प्रतिशत, जौनपुर में 43.78 प्रतिशत, मछलीशहर में 44.40 प्रतिशत, भदोही में 41.63 प्रतिशत मतदान हुआ है. 

यहां खराब हुईं EVM

-सुबह 7 बजे मतदान शुरू होने के 20 मिनट बाद ही सुल्तानपुर-बूथ नंबर 274 और 278 की ईवीएम खराब होने से मतदान रुक गया है. पोलिंग बूथ पर कर्मचारी मशीन को ठीक करने में लगे हैं, जिसकी वजह से पोलिंग बूथ पर लंबी लाइन लगी है.

- सुबह 7.20 पर जौनपुर के केराकत तहसील क्षेत्र के बूथ संख्या 303 नाराययनपुर ईवीएम खराब होने की खबर है, जिसकी वजह से मतदान रुका हुआ है. इसके साथ ही मछलीशहर संसदीय क्षेत्र के बूथ संख्या 369 गनापुर, बाल्हामऊ बूथ क्रमांक 80 सबेली की मशीन खराब होने की सूचना. वहीं, सटवा पोलिंग बूथ संख्या 210 पर सुबह 7.40 तक मतदान शुरू नहीं हो सका.

fallback

- सुबह करीब 8.30 बजे अम्बेडकरनगर में आधा दर्जन से ज्यादा बूथों पर ईवीएम मशीन खराब होने से अभी मतदान शुरू नहीं हो सका है. लोगों की लंबी लाइनें लगी हुई है. अम्बेडकरनगर, कटेहरी के गोपालपुर, मंशापुर, पीठापुर सरैया, टांडा के मोतिगरपुर में ईवीएम मशीन खराब हुई है. 

सुबह 8.35 बजे बलरामपुर के बूथ संख्या 113 व 114 पर ईवीएम खराब, मतदान रूका. 

इन 14 सीटों पर हो रहा है मतदान
मतदान के छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिनमें सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही शामिल हैं. इनमें से आजमगढ़, सुलतानपुर, फूलपुर और इलाहाबाद पर देश की नजरें हैं.

2014 में ऐसा था जनादेश
बीजेपी ने 2014 के चुनाव में इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14 में से 13 सीटों पर जीत हासिल की थी, एकमात्र अपवाद आजमगढ़ था, जहां से सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को जीत मिली थी. हालांकि बीजेपी को बीते साल फूलपुर और गोरखपुर संसदीय सीट पर हुए उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में बीजेपी विरोधी गठबंधन इस सीट पर अपनी जीत को बरकरार रखने की उम्मीद लगाए हुए है. इस सीट की अहमियत को इस बात से समझा जा सकता है कि उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने से पहले योगी आदित्यनाथ 1998 से 2017 तक लगातार चुनाव जीतते रहे थे.

इसी तरह बीजेपी ने 2014 में पहली बार फूलपुर सीट पर जीत हासिल की थी. एक समय देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का संसदीय क्षेत्र रहे फूलपुर से केशव प्रसाद मौर्य ने चुनाव जीता था. 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद केशव राज्य के उपमुख्यमंत्री बन गए थे, जिसके बाद फूलपुर सीट खाली हो गई थी.

लाइव टीवी देखें

दिग्गजों की किस्मत का फैसला करेगी जनता
आजमगढ़ में इस बार अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम सिंह यादव की जगह चुनाव लड़ रहे हैं जिनका मुकाबला भाजपा उम्मीदवार और भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल निरहुआ है. सुल्तानपुर में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है जहां भाजपा ने केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी को मैदान में उतारा है. इस सीट पर पिछले चुनाव में उनके बेटे वरुण गांधी ने जीत हासिल की थी. इस बार मां-बेटे की सीट में अदला बदली की गई. मेनका वरुण की जगह सुल्तानपुर से चुनाव लड़ रही हैं तो वरुण अपनी मां मेनका की सीट पीलीभीत से किस्मत आजमा रहे हैं.

19 मई को अंतिम चरण
छठे चरण के सात दिन बाद 19 मई को अंतिम चरण का मतदान होगा. इसमें 8 राज्यों की 59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसके साथ ही सातों चरण पूरे हो जाएंगे. 23 मई को सातों चरण के परिणाम सामने आएंगे. 

Trending news