लोकसभा चुनाव 2019: शिवसेना का गढ़ है महाराष्‍ट्र की परभणी सीट, 7 बार रहा कब्‍जा
Advertisement
trendingNow1516859

लोकसभा चुनाव 2019: शिवसेना का गढ़ है महाराष्‍ट्र की परभणी सीट, 7 बार रहा कब्‍जा

लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) में इस बार इस सीट पर 19 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं. शिवसेना ने यहां अपने मौजूदा सांसद संजय हरिभाऊ जाधव को टिकट दिया है. एनसीपी ने राजेश उत्‍तम राव को उतारा है.

शिवेसना का रहा है इस सीट पर कब्‍जा. फाइल फोटो

नई दिल्‍ली : लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) के दूसरे चरण के लिए महाराष्‍ट्र की 10 लोकसभा सीटों पर 18 अप्रैल को मतदान होना है. इन 10 सीटों में से एक है परभणी सीट. इस सीट पर शिवसेना का दबदबा रहा है. शिवसेना ने इस सीट को पिछले चार चुनावों में कब्‍जाया है.

इस बार इस सीट पर 19 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं. शिवसेना ने यहां अपने मौजूदा सांसद संजय हरिभाऊ जाधव को टिकट दिया है. एनसीपी ने राजेश उत्‍तम राव को उतारा है. बसपा ने यहां से वैजनाथ सीताराम को टिकट दिया है.

6 विधानसभा सीटें हैं यहां
महाराष्‍ट्र की परभणी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 6 विधानसभा सीट आती हैं. इनमें जिंतूर, परभणी, गंगाखेड़, पथरी, परतूर और घनसागंवी शामिल हैं. 1952 में यहां हुए पहले लोकसभा चुनाव में पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया के नारायणराव वाघमरे ने जीत दर्ज की थी. 

 

शिवेसना का दबदबा
परभणी लोकसभा सीट पर कांग्रेस के नागोराव पंगारकर ने 1957 में चुनाव जीता था. इसके बाद कांग्रेस के पास यह सीट 1977 तक रही थी. 1977 में पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया ने फिर यह सीट कब्‍जाई. 1980 और 1984 में फिर कांग्रेस आई. इसके बाद 1989 में पहली बार यहां शिवसेना ने जीत दर्ज की. शिवसेना के अशोकराव देशमुख सांसद बने.

1996 तक शिवेसना के पास यह सीट रही. 1998 में कांग्रेस के सुरेश वारपुडकर ने चुनाव जीता. 1999 में शिवेसना ने कांग्रेस से फिर यह सीट छीनी. 1999 में शिवसेना के सुरेश जाधव ने यहां जीत दर्ज की. इसके बाद से यह सीट शिवसेना के पास रही है.

Trending news