अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रही हैं मायावती, जीरो थीं, जीरो रहेंगी : साध्वी निरंजन ज्योति
साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि मायावती ने प्रधानमंत्री को नकली पिछड़ा कहकर पिछड़े वर्ग का अपमान किया है. मायावती को किसने हक दिया कि वह पिछड़े वर्ग के लोगों का अपमान करें. मैं भी उनको नकली हरिजन कहूं तो कैसा लगेगा.
Trending Photos
)
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति ने बसपा प्रमुख मायावती पर निशाना साधा है. उन्होंने ज़ी न्यूज से खास बातचीत के दौरान कहा कि मायावती अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही हैं. मायावती पिछले चुनाव में भी जीरो थीं और इस बार के चुनाव में भी वह जीरो रहेंगी.
साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि मायावती ने प्रधानमंत्री को नकली पिछड़ा कहकर पिछड़े वर्ग का अपमान किया है. मायावती को किसने हक दिया कि वह पिछड़े वर्ग के लोगों का अपमान करें. मैं भी उनको नकली हरिजन कहूं तो कैसा लगेगा.
उन्होंने कहा कि मायावती आज मुलायम की तारीफ कर रही हैं. गेस्ट हाउस कांड में जब सिलेंडर फेंके जा रहे थे, हमारी पार्टी के नेता ब्रह्मदत्त ही दुपट्टा उड़ाकर बचाकर ले आए थे. आज वो अपना अस्तित्व बचाने के लिए ऐसे बयान दे रही हैं. वन्दे मातरम देश की आजादी की लड़ाई लड़ने वालों ने दिया था, जो इसका विरोध कर रहे हैं, वो सही नहीं हैं.