मेनका गांधी का पशु प्रेम आया सामने, सुल्तानपुर से घायल गधे को इलाज के लिए भेजा बरेली
Advertisement
trendingNow1524445

मेनका गांधी का पशु प्रेम आया सामने, सुल्तानपुर से घायल गधे को इलाज के लिए भेजा बरेली

फिलहाल आईवीआरआई में गधे के पैर की ड्रेसिंग की जा रही है और जानकारी के मुताबिक अगले एक-दो दिन बाद उसके पैर की सर्जरी की जाएगी. 

बरेली के आईवीआरआई अस्पताल में गधे का इलाज चल रहा है.

बरेली, (सुबोध मिश्रा): याद होगा आपको 2014 का लोकसभा चुनाव जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गधे की तारीफ करके राजनीति गर्मा दी थी. एक बार फिर गधे को लेकर मामला सुर्ख़ियों में आया है. इस बार केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी का गधा प्रेम सामने आया है. मेनका गांधी ने सुल्तानपुर से एक घायल गधे को इलाज के लिए बरेली स्थित आईवीआरआई भेजा है, जहां इलाज के दौरान पता चला है कि गधे को कैंसर की बीमारी से जूझ रहा है. 

fallback

दरअसल, सुल्तानपुर में एक सभा के दौरान केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी की नजर गधे पर पड़ गई. जानवर के पैर से खून निकल रहा था, जिसको देखकर मेनका गांधी का पशु प्रेम जाग गया और उन्होंने तत्काल सुल्तानपुर के जीएम को इलाज का आदेश दिया. 

fallback

डीएम ने सांसद का आदेश मानते हुए जानवर को तत्काल इलाज के लिए बरेली के आईवीआरआई भेज दिया, जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया और कई जांच भी किए. जांच में सामने आया है कि उसे कैंसर हैं. डॉक्टरों के मुताबिक, उसकी हालत गंभीर है. अगर जल्द उसकी सर्जरी नहीं हुई तो उसका पैर भी काटना पड़ सकता है और गधे की जान भी जा सकती है.

 
फिलहाल आईवीआरआई में गधे के पैर की ड्रेसिंग की जा रही है और जानकारी के मुताबिक अगले एक-दो दिन बाद उसके पैर की सर्जरी की जाएगी. 

Trending news