पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मुझे ऐसा लगा जैसे इस बार का चुनाव प्रचार तीर्थयात्रा हो'
Advertisement
trendingNow1529032

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मुझे ऐसा लगा जैसे इस बार का चुनाव प्रचार तीर्थयात्रा हो'

पीएम मोदी ने कहा, 'ऐसा महसूस हुआ जैसे जनता देश के पुनर्जागरण और राष्ट्रीय उत्थान के अभियान में योगदान देने के लिये कृत संकल्पित थी'

प्रधानमंत्री ने कहा,‘मैंने कई चुनाव देखे हैं लेकिन यह चुनाव राजनीति से परे है. ( साभार @BJP4India)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की तुलना ‘तीर्थयात्रा’ से करते हुए मंगलवार को कहा कि ऐसा महसूस हुआ जैसे जनता देश के पुनर्जागरण और राष्ट्रीय उत्थान के अभियान में योगदान देने के लिये कृत संकल्पित थी. उन्होंने कहा कि यह चुनाव केवल पार्टी ने नहीं बल्कि जनता ने भी लड़ा . 

प्रधानमंत्री ने यह टिप्पणी बीजेपी मुख्यालय में आयोजित अपने मंत्री परिषद के सदस्यों के लिये आयोजित ‘स्वागत एवं आभार मिलन समारोह’ में की.

बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि प्रधानमंत्री ने मंत्रियों को पिछले पांच वर्षो में उनके कामकाज एवं सरकार की कल्याण योजनाओं को जमीन पर उतारने के लिये एक टीम की तरह से काम करने के लिये आभार प्रकट किया . 

'यह चुनाव राजनीति से परे है' 
प्रधानमंत्री ने कहा,‘मैंने कई चुनाव देखे हैं लेकिन यह चुनाव राजनीति से परे है. इस चुनाव को जनता तमाम तरह की दीवारों को लांघ कर लड़ रही थी. मैंने कई विधानसभा चुनाव और पिछले लोक सभा चुनाव में प्रचार अभियान में हिस्सा लिया है . इस दौरान देशभर का दौरा भी किया, इस बार का चुनाव प्रचार मुझे ऐसा लगा कि जैसे तीर्थयात्रा हो .’ उन्होंने राष्ट्र निर्माण के लिए एनडीए के एकजुट होकर काम करने पर जोर दिया . 

बाद में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट में कहा,‘मैंने टीम मोदी सरकार को पिछले पांच वर्षो के दौरान उनके कठिन परिश्रम और उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिये बधाई दी . ’ उन्होंने कहा कि हम नये भारत के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इस गति को बनाए रखें .  लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलने के पूर्वानुमान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिपरिषद के सदस्यों से यहां मुलाकात की .

इस बैठक में प्रधानमंत्री के अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सहित राजग सरकार में घटक दलों के मंत्री भी शामिल हुए. इसमें केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, रामविलास पासवान, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, मुख्तार अब्बास नकवी, रविशंकर प्रसाद, राधामोहन सिंह, हरसिमरत कौर बादल और अनुप्रिया पटेल भी शामिल थे.

एनडीए नेताओं की हुई बैठक
मंगलवार को ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की पहल पर एनडीए के शीर्ष नेताओं के साथ डिनर पर बैठक हुई.  एनडीए की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीसामी तथा लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान, शिवसेना के उद्धव ठाकरे शामिल हुए. बैठक में शिरोमणि अकाली दल का प्रतिनिधित्व पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और पार्टी नेता सुखबीर सिंह बादल ने किया. 

राजग नेताओं ने उम्मीद जाहिर की कि एक्जिट पोल की तरह ही 23 मई को मतगणना के बाद केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व में मजबूत सरकार बनेगी .

Trending news