अयोध्या पहुंचीं प्रियंका गांधी, हनुमानगढ़ी में करेंगी दर्शन, लेकिन नहीं जाएंगी रामलला दरबार
Advertisement
trendingNow1510719

अयोध्या पहुंचीं प्रियंका गांधी, हनुमानगढ़ी में करेंगी दर्शन, लेकिन नहीं जाएंगी रामलला दरबार

प्रियंका गांधी से पहले प्रधानमंत्री पण्डित जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राहुल गांधी ने भी हनुमानगढ़ी अयोध्या के राजा हनुमान जी का दर्शन कर आशीर्वाद लिया है. 

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.

नई दिल्ली/अयोध्या: कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा यूपी दौरे पर हैं और दौरे के तीसरे दिन वह अयोध्या पहुंचीं हैं. अमेठी के मोहनगंज पहुंचीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया. जानकारी के मुताबिक, प्रियंका गांधी हनुमानगढ़ी के दर्शन कर वहां पूजन करेंगी, लेकिन रामलला के दर्शन नहीं करेंगी. 

प्र‍ियंका गांधी हनुमानगढ़ी में महंत ज्ञानदास से भी मुलाकात करेंगीं. इस मुलाकात में महंत ज्ञानदास राम मन्दिर पर चर्चा करेंगे. आपको बता दें कि प्रियंका गांधी से पहले प्रधानमंत्री पण्डित जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राहुल गांधी ने भी हनुमानगढ़ी अयोध्या के राजा हनुमान जी का दर्शन कर आशीर्वाद लिया है. 

fallback

प्रियंका गांधी के अयोध्या श्री रामलला के दर्शन नहीं करने पर वहां के मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास ने प्रियंका की अयोध्या यात्रा धार्मिक नहीं बल्कि कांग्रेस की वोट यात्रा है. उन्होंने कहा कि अयोध्या आने का मतलब रामलला का दर्शन करना होता है. उन्होंने कहा प्रियंका को अयोध्या यात्रा की शुरुआत रामलला के दर्शन के साथ करनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि रामलला दर्शन के बगैर ये यात्रा अधूरी है.

वहीं, हनुमानगढ़ी के महंत ज्ञान दास का कहना है कि राहुल यदि कुछ बनें तो अयोध्या विवाद के लिए कुछ करें. उन्होंने कहा कि अयोध्या विवाद अब हल होना चाहिए. अयोध्या अन्दोलन से जुड़े प्रमुख सन्त अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. 

ये है मिनट टू मिनट कार्यक्रम
- सुबह 10:45 पर अमेठी में जगदीशपुर स्थित चौधीपुर से हलियापुर तक कांग्रेसी करेंगे प्रियंका गांधी का भव्य स्वागत
- यहां से निकाली जाएगी राहुल संदेश यात्रा
- सुबह 11:15 पर पहुंचेंगी सिधौना सिधौना में करेंगी नुक्कड़ सभा 
- सुबह 11:45 पर पहुंचेंगी अटका हरदोईया
- दोपहर 12:45 पर पहुंचेंगी आदिलपुर जहां नुक्कड़ सभा करेंगी
- दोपहर 1:30 पर पहुंचेंगी नववा कुआं होगी, जहां नुक्कड़ सभा करेंगी 
- दोपहर 2 बजे पहुंचेंगी मऊ शिवाला के सनबीम स्कूल बच्चों से संवाद करेंगी  
- दोपहर 2.40 बजे नवीन मंडी चौराहा पर आमजनों से मुलाकात करेंगी 
- दोपहर 3:30 शहर की रीडगंज चौराहे पहुंचेंगी, जहां किन्नर गुलशन बिंदु स्वागत करेंगी 
- शाम 4:30 पर हनुमानगढ़ी पहुंचेंगी और दर्शन करेंगी  
- हनुमानगढ़ी के दर्शन पूजन के बाद लखनऊ एयरपोर्ट के लिए होंगी रवाना

Trending news