27 साल की उम्र में बॉलीवुड में हिट एंट्री लेने वाले सनी देओल राजनीति में भी सुपरहिट हो सकते हैं. गुरदासपुर की सीट पर पहले भी दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना अपनी जीत दर्ज करा चुके हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली : बॉलीवुड में अपने ढाई किलो के हाथ का दम दिखा चुके एक्टर सनी देओल ने इस साल के लोक सभा चुनाव से राजनीति में एंट्री कर ली है. सनी देओल बीजेपी के टिकट पर गुरदासपुर सीट से चुनाव मैदान में है. 27 साल की उम्र में बॉलीवुड में हिट एंट्री लेने वाले सनी देओल राजनीति में भी सुपरहिट हो सकते हैं. गुरदासपुर की सीट पर पहले भी दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना अपनी जीत दर्ज करा चुके हैं. नेता-नगरी में आने के बाद भी सनी देओल फिल्मी दुनिया से जुड़े हुए हैं. उनकी फिल्म 'ब्लैंक' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है.
35 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे है सनी देओल का जन्म 19 अक्टूबर 1956 को पंजाब में हुआ था. सनी देओल की पहली फिल्म 'बेताब' 1983 को रिलीज हुई थी. फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस अमृता सिंह ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया था. बर्मिंघम से एक्टिंग सीखकर आए सनी की पहली ही फिल्म सुपरहिट रही. इसके बाद सनी देओल के रूप में इंडस्ट्री को नया लवर बॉय मिला लेकिन सनी देओल अपनी एक्शन फिल्मों की वजह से ज्यादा फेमस हुए.
बेटे के नेता बनने पर बोले धर्मेंद्र, 'राजनीति का ABC नहीं पता, लेकिन देशभक्ति हमारे खून में है'
आज मा० प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मिलके मेरा आत्मविश्वास बढ गया.
हुण चक दांगे फट्टे
ਹੁਣ ਚੱਕ ਦਾ ਗੇ ਫੱਟੇ @narendramodi ji. pic.twitter.com/JQHs41IytE— Sunny Deol (@iamsunnydeol) April 28, 2019
निकनेम को बनाया सनी ने स्क्रीन नेम
कई लोगों को आज भी नहीं पता होगा कि सनी का असली नाम अजय सिंह देओल है. घर में उन्हें सनी कहकर पुकारा जाता है और फिल्मों में भी उन्होंने इसी नाम से एंट्री ली थी. 'बेताब' के बाद सनी की कई फिल्में फ्लॉप रहीं लेकिन अर्जुन, डकैत, यतीम जैसी फिल्मों में उनकी एक्टिंग की तारीफ हुई. इसके बाद उन्होंने पाप की दुनिया (1988), त्रिदेव (1989), वर्दी (1989) जैसी कुछ हिट फिल्में दीं. 1990 में आई 'घायल' सनी के करियर का टर्निंग पॉइंट रही. इस फिल्म में उन्होंने शानदार एक्टिंग के दम पर स्पेशल जूरी अवॉर्ड (राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार) और फिल्मफेयर का बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड जीता.
25 ਤੋਂ ਵੱਧ ਫੌਜੀ ਸ਼ਹੀਦ ਪਰਿਵਾਰਾਂ ਤੋਂ 1 ਮਈ ਨੂੰ ਦੇਰ ਸ਼ਾਮ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਹਲਕਾ ਭੋਆ ਦੇ ਪਿੰਡ ਸ਼ਾਦੀਪੁਰ ਵਿੱਚ ਆਸ਼ੀਰਵਾਦ ਲੈ ਕੇ ਆਪਣੀ ਚੋਣ ਮੁਹਿੰਮ ਦੀ ਸ਼ੁਰੂਆਤ ਕੀਤੀ। pic.twitter.com/C6znD75Qqn
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) May 2, 2019
पापा धर्मेंद्र भी रह चुके हैं बीजेपी नेता
देओल फेमिली का बीजेपी पार्टी से खास लगाव रहा है क्योंकि धर्मेंद्र और उनकी पत्नी हेमा मालिनी दोनों ही बीजेपी नेता हैं. धर्मेंद्र साल 2004-09 में राजस्थान के बीकानेर से बीजेपी के लोकसभा सांसद रह चुके हैं. वहीं एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने 2014 में जीत हासिल करके मथुरा से बीजेपी सांसद बनीं. अब बीजेपी के टिकट पर एक देओल फैमिली का एक और सदस्य नेता बन चुका है.