VIDEO: स्मृति ईरानी ने प्रियंका गांधी पर लगाया लालबहादुर शास्त्री का अपमान करने का आरोप
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को प्रियंका गांधी वाड्रा पर लाल बहादुर शास्त्री का 'अपमान' करने का आरोप लगाया.
Trending Photos

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को प्रियंका गांधी वाड्रा पर लाल बहादुर शास्त्री का 'अपमान' करने का आरोप लगाया. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें प्रियंका गांधी अपने गले की माला उतारने के बाद हाथ में लेती हैं और फिर वही माला पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर डाल देती हैं.
स्मृति ईरानी ने हिन्दी में किए गए अपने ट्वीट में इस घटना को शास्त्री जी का अपमान बताया. केंद्रीय मंत्री ईरानी ने एक महिला के आरोपों को लेकर भी कांग्रेस पार्टी की आलोचना की है जिसमें उन्होंने कहा कि विपक्षी दल के कार्यकर्ताओं ने उनके साथ अनुचित बर्ताव किया. ईरानी ने आरोप लगाया कि यह कांग्रेस के असली संस्कार को दिखाता है.
कांग्रेस-बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा का तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दौरा बुधवार को संपन्न हो गया. पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका ने करीब सौ किलोमीटर की दूरी गंगा नदी मार्ग से तय की और तटों पर रहने वालों से मुलाकात की. वाराणसी के रामनगर में जब प्रियंका पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पैतृक आवास पर गईं तो वहां कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं की झड़प हो गई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए, 'गली गली में शोर है, चौकीदार चोर है' तो भाजपा समर्थकों ने 'मोदी—मोदी' के नारे लगाए.
मुंडी झुकाइएके सर झटकाइएके
गुमान में बिटिया भूल गई मरजाद
आपन गले की उतरन, पहनाए दीहिन
शास्त्री जी के अपमान पर ताली बजाएके, हाथ हिलाइएके
चल दीहलें कांग्रेस बिटिया तोहार pic.twitter.com/ndwT15Y8co— Chowkidar Smriti Z Irani (@smritiirani) March 20, 2019
BJP कार्यकर्ताओं ने गंगाजल से धोई प्रतिमा
प्रियंका गांधी ने रामनगर में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का माल्यार्पण भी किया. इसके बाद प्रियंका शास्त्री के पैतृक आवास भी गईं. वहीं, जैसे ही प्रियंका प्रतिमा का माल्यार्पण करके गईं, कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूर्व पीएम शास्त्री की प्रतिमा को गंगाजल से धोकर शुद्धीकरण किया.
More Stories