लोकसभा चुनाव 2019: झारखंड की तीन सीटों पर 63.41 फीसदी वोटिंग, सबसे अधिक पलामू में हुआ मतदान
Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019: झारखंड की तीन सीटों पर 63.41 फीसदी वोटिंग, सबसे अधिक पलामू में हुआ मतदान

झारखंड के 3 सीटों पर मतदान शाम 4 बजे खत्म हो गया.

झारखंड में आज पहले चरण का मतदान जारी है.

>>झारखंड के पलामू, चतरा और लोहरदगा सीट नक्सल प्रभावित होने की वजह से 4 बजे यहां मतदान खत्म हो गया. तीनों सीटों पर यहां कुल 63.41 फीसदी मतदान किया गया. चतरा में 62.06 फीसदी, लोहरदगा में 63.56 फीसदी और पलामू में सबसे अधिक 64.35 फीसदी मतदान किया गया है.

>>आंकड़ों के मुताबिक लोहरदगा में  3 बजे तक 48.14फीसदी मतदान हुआ है. चतरा में 48.99 और पलामू में 48.42 और लोहरदगा में 46.73 फीसदी मतदान हुआ है. 

>> दोपहर दो बजे तक झारखंड की तीन सीटों पर 44.09 फीसदी मतदान हुआ है. चतरा में 45.09 और पलामू में 43.56 और लोहरदगा में 46.73 फीसदी मतदान हुआ है. 

>> आंकड़ों के मुताबिक लोहरदगा में  11 बजे तक 43.18 फीसदी मतदान हुआ है. चतरा में 43.07 और पलामू में 29.57 और लोहरदगा में 35.90 फीसदी मतदान हुआ है. 

>> चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार 11 बजे तक 29.21 फीसदी मतदान हुआ है. चतरा में 17.45 और पलामू में 43.07 और लोहरदगा में 17.45 फीसदी मतदान हुआ है. 

>> झारखंड के पलामू लोकसभा क्षेत्र के जगोडीह के बूथ नंबर 249 पर पहली बार आज मतदान किया जा रहा है. आपको बता दें कि यह एक नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. 

>> चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार लोहरदगा में  अब तक 10.21, चतरा में 9.46 और पलामू में 12.57 फीसदी मतदान हुआ है. डाल्टेनगंज में मतदनकेन्द्र संख्या 189 और 190 को सखी बूथ बनाया गया है, इस बूथ पर सभी मतदान कर्मी से लेकर सुरक्षा कर्मी भी महिलाएं हैं.

कसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण में देश के 9 राज्यों में 71 सीटों पर मतदान सोमवार सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. वहीं, झारखंड में आज पहले चरण का मतदान जारी है. झारखंड में आज तीन सीटों पर मतदान कराया जा रहा है. इसमें चतरा, पलामू और लोहरदगा सीट शामिल है. तीनों सीट नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं इसलिए मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है.

वहीं, केंद्रीय पुलिस और स्थानीय पुलिस ने मतदान कराने के लिए मोर्चा संभाल लिया है. यहां महागठबंधन और एनडीए उम्मदीवारों के बीच लड़ाई है. पलामू और लोहरदगा सीट पर एनडीए उम्मीदवार की लड़ाई महागठबंधन के प्रत्याशियों से हैं. हालांकि चतरा में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है. चतरा सीट पर महागठबंधन के दो दल आरजेडी और कांग्रेस दोनों ने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं, बीजेपी उम्मीदवार के सामने इन दोनों दलों की चुनौती है.

 

पलामू में बीजेपी से विष्णु दलाय शर्मा मैदान में हैं जबकि आरजेडी से घूरन राम चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, लोहरदगा में बीजेपी के सुदर्शन भगत और कांग्रेस के सुखदेव भगत के बीच कड़ी टक्कर हैं. चतरा में आरजेडी ने सुभाष यादव को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने मनोज यादव को खड़ा किया है. बीजेपी ने सुनील सिंह को मैदान में उतारा है.

बहरहाल, चतरा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले को लेकर काफी दिलचस्प हो गया है. 

Trending news