ममता बनर्जी ने किया उम्मीदवारों का एलान, TMC ने 40.5 फीसदी महिलाओं को दिया टिकट
Advertisement
trendingNow1505878

ममता बनर्जी ने किया उम्मीदवारों का एलान, TMC ने 40.5 फीसदी महिलाओं को दिया टिकट

तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित सांसद अनुपम हाजरा समेत कांग्रेस और सीपीएम के विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल एक अहम राज्य बनकर उभरा है.

कोलकाता: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए तारीखों की घोषणा के साथ ही राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा करनी शुरू कर दी है. इसी के मद्देनजर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की मुखिया ममता बनर्जी ने मंगलवार को अपने आवास पर एक बैठक की. इस बैठक के बाद ममता बनर्जी ने राज्य की 42 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया. इसके साथ ही ममता ने कहा कि इस बार टीएमसी ने 40.5 फीसदी महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है. यह हमारे लिए गर्व का विषय है. 

 

fallback

 

मुनमुन सेन की लोकसभा सीट में किया बदलाव
टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बैठक के बाद कहा कि पार्टी ने आसनसोल से अभिनेत्री मुनमुन सेन, अभिनेत्री सताब्दी रॉय को बीरभूम, इस्लामपुर से कनाईलाल अग्रवाल, अलीपुर दुआर्स से दशरथ तिर्की, कूच बिहार से परेश अधिकारी, दार्जिलिंग से अमर रॉय और कृष्णानगर से महुआ मैत्री को उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि अभिनेत्री मुनमुन सेन 2014 में बांकुरा से सांसद बनी थीं. इस बार उनकी सीट में बदलाव किया गया है. लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल एक अहम राज्य बनकर उभरा है. वहीं, बीजेपी ने राज्य में टीएमसी को चुनौती देने के लिए पूरा जोर लगा दिया है. 

 

fallback

 

ममता ने बीजेपी पर साधा निशाना
ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची घोषित करते हुए कहा कि छह मौजूदा सांसद 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे, वे संगठन के लिए काम करेंगे. ममता ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ओडिशा, असम, झारखंड, बिहार और अंडमान की सीटों पर भी चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि हमारे पास सूचनाएं हैं कि मतदाताओं के बीच पैसे बांटने के लिए वीवीआईपी हेलिकॉप्टर, चार्टर्ड विमानों का इस्तेमाल पैसा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मैं राफेल मामले में पूरी तरह राहुल गांधी के साथ हूं, बीजेपी सच बोलने पर एन राम जैसे पत्रकारों को धमका रही है.

 

 

टीएमसी सांसद अनुपम हाजरा बीजेपी में शामिल
वहीं, तृणमूल कांग्रेस के सांसद अनुपम हाजरा समेत कई नेता मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गए. पश्चिम बंगाल में बीजेपी ममता बनर्जी को कड़ी टक्कर देने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है. सूत्रों की मानें तो, पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के कई बड़े नेता बीजेपी के संपर्क में हैं. पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद अधिरंजन चौधरी के भी बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं. अगर ऐसा होता है तो, राज्य में बीजेपी मजबूत स्थिति में आ सकती है.

Trending news