Locket Chatterjee on TMC: BJP सांसद लॉकेट चटर्जी ने TMC पर बड़ा आरोप लगाया है। वीडियो शेयर कर TMC कार्यकर्ताओं पर उन्होंने कहा शिल्पी चटर्जी के नेतृत्व में हमला किया गया है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा हुगली में कालीपूजा के बीच ये हमला हुआ। लॉकेट चटर्जी ने कहा मेरी मां की पूजा रोकने का साहस किया गया।