Pakistan Surrenders to Taliban: अब खबर पाकिस्तान से.. पिछले हफ्ते पाकिस्तानी स्ट्राइक के बाद तालिबान ने पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाने की बात कही थी...हुआ भी कुछ ऐसा ही..तालिबान ने शहबाज सरकार की कमर तोड़ दी है..शहबाज सरकार पहले से ही कई गंभीर समस्याओं से जूझ रही है जिसमें आर्थिक संकट और बलूचिस्तान में अलगाववाद जैसी चुनौतियां शामिल हैं..अब तालिबान के साथ बढ़ते टकराव ने इस संकट को और गंभीर बना दिया है..