Air India में एयरक्राफ्ट टेक्नीशियन की जॉब पाना चाहते हैं तो जल्द कर दें आवेदन, ये रही तमाम डिटेल्स
Advertisement
trendingNow11583912

Air India में एयरक्राफ्ट टेक्नीशियन की जॉब पाना चाहते हैं तो जल्द कर दें आवेदन, ये रही तमाम डिटेल्स

AIESL Recruitment 2023: एयरक्राफ्ट टेक्नीशियन के पदों पर बंपर भर्ती निकली हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है. ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको इस भर्ती से जुड़ी हर एक डिटेल मिल जाएगी.

Air India में एयरक्राफ्ट टेक्नीशियन की जॉब पाना चाहते हैं तो जल्द कर दें आवेदन, ये रही तमाम डिटेल्स

AIESL Recruitment 2023: एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेस लिमिटेड ने बंपर वैकेंसी निकाली हैं. ये भर्तियां एयरक्राफ्ट टेक्नीशियन (Aircraft Technician) की पोस्ट के लिए हैं. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आखिरी तारीख के पहले आवेदन फॉर्म भर दें. इन पदों के लिए 20 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है.

एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेस लिमिटेड (Air India Engineering Services Limited) द्वारा कैंडिडेट्स को अप्लाई करने के लिए 20 मार्च 2023 तक का समय दिया गया है. कैंडिडेट्स एईआईसीएल की आधिकारिक वेबसाइट aiesl.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

AIESL Recruitment 2023: वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के जरिए एयरक्राफ्ट टेक्नीशियन के कुल 371 पदों को भरा जना है. 

AIESL Recruitment 2023: आवेदन की लास्ट डेट
कैंडिडेट्स एयरक्राफ्ट टेक्नीशियन पदों के लिए 20 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई है. वहीं, कैंडिडेट्स 20 मार्च 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं. 

AIESL Recruitment 2023: जरूरी योग्यता
एआईईएसएल रिक्रूटमेंट 2023 के तहत इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्राप्त एसएससी/एनसीवीटी/डिप्लोमा या डिग्री इन इंजीनियरिंग की शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए. इस बारे में डिटेल में जानकारी के लिए कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.

AIESL Recruitment 2023: आयु सीमा
एआईईएसएल रिक्रूटमेंट 2023 के तहत आवेदन करने वाले जनरल और एक्स-सर्विसमैन के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 साल निर्धारित है. वहीं, ओबीसी कैंडिडटे्स के लिए एज लिमिट 38 साल है और एससी/एसटी कैंडिडेट्स के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 साल है.

AIESL Recruitment 2023: एप्लीकेशन फीस
एयरक्राफ्ट टेक्नीशियन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर1,000 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि एससी, एसटी और एक्स-सर्विसमैन को शुल्क के रूप में 500 रुपये देने होंगे. 

नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें

भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news