BTSC Pharmacist Recruitment 2023: बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने बंपर वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है और कैंडिडेट्स 4 मई 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं. यहां देखें जरूरी डिटेल्स...
Trending Photos
BTSC Pharmacist Recruitment 2023: हर कोई सरकारी नौकरी करना चाहते है, लेकिन इसके लिए कम ही मौके मिलते हैं. इस समय कई राज्यों में विभिन्न पदों पर सरकारी भर्तियां निकली हैं. वहीं, बिहार के युवाओं के लिए भी शानदार अपॉर्चुनिटी है. बिहार सरकार ने बंपर पदों पर वैकेंसी निकाली है.
दरअसल, बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने एक जॉब नोटिफिकेशन जारी किया है. इस मुताबिक कुल 1539 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए हैं. यहां फार्मासिस्ट के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है . इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी बीटीसीएस की ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन की आखिरी तारीख
फार्मासिस्ट के पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिटेट्स के पास केवल 4 मई 2023 तक का समय है.
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के मुताबिक कुल 1539 पदों को भरा जाना है.
जरूरी योग्यता
आवेदकों को 12वीं या इंटरमीडिएट परीक्षा पास होना जरूरी है. इसके अलावा उनके पास फार्मेसी में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा
इन पदों के लिए न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 37 साल तक के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. आवेदन से पहले कैंडिडेट्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें.
ऐसे किया जाएगा चयन
फार्मासिस्ट के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. बिहार में ऐसा पहली बार होगा जब इतनी बड़ी संख्या में फॉर्मासिस्ट पदों पर नियुक्तियां होने जा रही है.
एप्लीकेशन फीस
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 200 रुपये आवेदन फीस देनी होगा. जबकि, एससी, एसटी और महिला अभ्यर्थियों को सिर्फ 50 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर देना होगा.
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
सबसे पहले कैंडिडेट्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bih.nic.in पर जाएं.
इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करना होगा.
अब आप सभी मांगी गई डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें.
इसके बाद निर्धारित आवेदन शुल्क भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें.
आवेदन फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड करके अपने पास रख लें.
इसका प्रिंट आउट भी निकालकर रख लें.