Trending Quiz: जीके और करेंट अफेयर्स सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं, जीके पर अच्छी पकड़ होना जरूरी है, ये आपकी नॉलेज बढ़ाते हैं. यहां देखिए जीके से जुड़े कुछ मजेदार सवाल और उनके जवाब...
Trending Photos
Trending GK Quiz: कोई भी कॉम्पिटिटिव एग्जाम हो अगर उस अच्छे नंबरों से क्लियर करना है, तो इसके लिए आपकी जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स पर अच्छी पकड़ होनी जरूरी है. देश में हर साल सरकारी नौकरी के लिए लाखों उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होते हैं. इन परीक्षाओं के लिए कैंडिडेट्स को जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स पढ़ना ही पड़ता है.
इसके बिना परीक्षा पास करना नामुमकिन सा है. आजकल हर प्रतियोगी परीक्षा में जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल जरूर पूछे जाते हैं. आज हम आपके लिए सरकारी नौकरी में पूछे जाने वाले कई सवाल लेकर आए हैं, जो तैयारी के दौरान आपके बेहद काम आ सकते हैं.
सवाल - कौन सा जीव पैदा होने के 2 महीने बाद तक सोता है?
जवाब - भालू पैदा होने के 2 महीने बाद तक सोता है.
सवाल - भारत छोड़ो आंदोलन की शुरूआत किस वर्ष में हुई थी?
जवाब - भारत छोड़ो आंदोलन की शुरूआत साल 1942 में हुई थी.
सवाल - हिंदुस्तान के पहले शिक्षा मंत्री कौन थे?
जवाब - देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद, जिनका असली नाम 'अबुल कलाम गुलाम मुहियुद्दीन' था. आजाद ने शिक्षा प्रणाली को आधुनिक बनाने और सुलभ बनाने में विशेष योगदान दिए हैं.
सवाल - गायत्री मंत्र किस ग्रंथ से लिया गया है?
जवाब - गायत्री मंत्र को ऋग्वेद से लिया गया है.
सवाल - इंसान के सिर पर लगभग कितने बाल होते हैं?
जवाब - इंसान के सिर पर लगभग 1 लाख से लेकर 20 लाख तक बाल होते हैं.
सवाल - कौन सी मछली नर से मादा बन सकती है?
जवाब - क्लाउनफिश ऐसी मछली है जो नर से मादा बन सकती है. क्लाउनफिश एक ऐसे समाज में रहती हैं, जहां एक प्रजनन जोड़ा समुद्री एनीमोन में रहता है. इसके समूह के छोटे गैर-प्रजनकों के यौन अंग नहीं होते. अगर मादा मर जाती है, तो नर वजन बढ़ाकर उस समूह के लिए मादा बन जाता है.