General Knowledge Quiz: अगर आप भी अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं तो फिर तैयार हो जाइए हमारे इन सवालों को पढ़ने और समझने के लिए.
Trending Photos
General Knowledge Trending Quiz: स्कूल-कॉलेज की पढ़ाई और जनरल नॉलेज का एक अलग ही कॉन्बिनेशन है. आज हम आपको जनरल नॉलेज के ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम के तो हैं ही लेकिन आसान भी हैं. उनके जवाब ऐसे नहीं हैं जो आपको मालूम न हों लेकिन हां आप उसका अंदाजा न लगा पाएं ऐसा हो सकता है.
सवाल : कौन सी ऐसी चीज है जो हमें एक बार फ्री मिलती है लेकिन दूसरी बार नहीं ?
जवाब : दांत ऐसी चीज है जो हमें एक बार फ्री मिलते हैं लेकिन दूसरी बार नहीं ?
सवाल : अगर एक लड़का एक लड़की को प्रपोज करता है तो प्रपोज करना क्या अपराध की श्रेणी में आएगा?
जवाब : नहीं, आईपीसी के किसी भी सेक्शन में प्रपोज करने को अपराध की श्रेणी में नहीं रखा गया है.
सवाल : वकील काले रंग का कोट ही क्यों पहनते है?
सवाल : काला कोट अनुशासन और आत्मविश्वास दर्शाता है.
सवाल : दो जुड़वां बच्चे मई में पैदा हुए थे, लेकिन उनके जन्मदिन जून में हैं। यह कैसे संभव है?
जवाब : मई शहर का नाम है.
सवाल : यूपीएससी के इंटरवयू में पूछा कि अगर कोई लड़का आपके साथ ऑफिस में सेल्फी लेना चाहे तो आप क्या करोगी?
जवाब : महिला उम्मीदवार ने कहा कि उन्हें यह ट्रेनिंग में बताया जाएगा की अलग अलग परिस्थितियों में कैसे बर्ताव करना है.
सवाल : यदि आप नीले समुद्र में लाल पत्थर डालते हैं, तो क्या होगा?
जवाब : पत्थर गीला होगा और डूब जाएगा.
सवाल : 365 दिन में कितने मिनट होते हैं?
जवाब : एक साल में 525600 मिनट होते हैं.
सवाल : दुनिया की सबसे लंबी घास किसे कहा जाता है ?
जवाब : बांस को घास की कैटेगरी में रखा गया है, जो सबसे लम्बी होती है.