Quiz: बताओ वो कौन सा फूल है जिसका वजन 10 किलो होता है?
Advertisement
trendingNow11837618

Quiz: बताओ वो कौन सा फूल है जिसका वजन 10 किलो होता है?

General Knowledge Quiz Competition: जीके सवालों का कोई दायरा नहीं होता है ये एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसमें कहीं से भी कोई भी सवाल पूछा जा सकता है.

Quiz: बताओ वो कौन सा फूल है जिसका वजन 10 किलो होता है?

Top GK Questions: आप किसी भी कंपटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो जानते होंगे कि भारत के सभी कंप्टीटिव एग्जाम्स में जीके के सवाल पूछे जाते हैं. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के पॉइंट से सामान्य ज्ञान एक जरूरी विषय है, तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को चेक करने के लिए सबसे सही तरीका होता है सवाल जवाब करने का.

सवाल 1 - यदि आपके एक हाथ में तीन सेब और चार संतरे हैं और दूसरे हाथ में चार सेब और तीन संतरे हैं, तो आपके पास क्या होगा?
जवाब 1 - आपके पास बहुत बड़े हाथ होंगे.

सवाल 2 - शरीर का कौन सा अंग जन्म के बाद आता है और मृत्यु से पहले ही चला जाता है?
जवाब 2 - दांत ही वो अंग हैं जो जन्म के बाद आते हैं और मृत्यु से पहले ही चले जाते हैं.

सवाल 3 - वह क्या है जिससे जितना काम लेते हैं वह उतना ही बड़ा होता जाता है?
जवाब 3 - इंसान के दिमाग से जितना काम लेते हैं वह उतना ही बड़ा होता जाता है.

सवाल 4 - डिस्ट्रिक्ट गजेटियर क्या होता है?
जवाब 4 - ब्रिटिश काल में इसे हर साल तैयार किया जाता था, इसमें पूरे जिले के रिकॉर्ड रखे जाते थे.

सवाल 5 - भारत की कौन सी पंचवर्षीय योजना में खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग की स्थापना की गई थी?
जवाब 5 - भारत की दूसरी पंचवर्षीय योजना में खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग की स्थापना की गई थी.

सवाल 6 - आखिर वह कौन सी चीज है जब वो डूबती है तो उसे बचाने के लिए कोई नहीं जाता?
जवाब 6 - सूरज जब डूबता है तो उसे बचाने के लिए कोई नहीं जाता.

सवाल 7 - किस फूल का वजन 10 किलो होता है?
जवाब 7 - रेफ्लेसिया के फूल का वजन 10 किलो तक होता है.

Trending news