Quiz: कौन सी सब्जियों को सुखाकर घर में रखा जा सकता है?
Advertisement
trendingNow11896213

Quiz: कौन सी सब्जियों को सुखाकर घर में रखा जा सकता है?

General Knowledge Test: यह शब्द ऐसी जानकारी को दर्शाता है जो सभी क्षेत्रों और सब्जेक्ट पर आधारित होता है.

 

Quiz: कौन सी सब्जियों को सुखाकर घर में रखा जा सकता है?

GK Questions Answers PDF: पढ़ाई या नौकरी की जब बात आती है तो इसमें एक सब्जेक्ट अपने आप जुड़ जाता है और वो है जनरल नॉलेज. क्योंकि यह दोनों के लिए कॉमन होता है. जब भी पढ़ाई के लिए या फिर नौकरी के लिए किसी भी तरह का कोई एग्जाम देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां किसी न किसी तरीके से जीके के सवाल जरूरी पूछे जाते हैं. इनमें कुछ तो सवाल ऐसे होते हैं जो आपने सुने तो होते हैं लेकिन उनके जवाब शायद ही आपको पता होते हैं. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब यहां बताने जा रहे हैं.

सवाल 1 - कौन सी सब्जियों को फ्रिज में स्टोर नहीं करना चाहिए?
जवाब 1 - प्याज, लहसुन, आलू, खीरा, टमाटर, स्क्वैश, एकोर्न, बटरनट, पुदीना और तुलसी को फ्रिज में स्टोर नहीं करें. ठंडे तापमान में इन सब्जियों को रखने से बचें.

सवाल 2 - घर में कौन कौन सी सब्जी उगाई जाती है?
जवाब 2 - टमाटर, बीन्स, बैंगन, सलाद पत्ता, प्याज , मिर्च, मूली, पालक आदि को घर में उगाया जा सकता है.

सवाल 3 - गर्म दूध को फ्रिज में रखने से क्या होता है?
जवाब 3 - मैनुअल में साफ तौर पर लिखा होता है कि फ्रिज में गर्म खाना रखने से वह खराब हो सकता है.

सवाल 4 - क्या टमाटर को फ्रिज में रखना चाहिए?
जवाब 4 - ठंडा टमाटर सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है. टमाटर को नॉर्मल टेंपरेचर पर रखना चाहिए.

सवाल 5 - फ्रिज का दूध पीने से क्या होता है?
जवाब 5 - ठंडा दूध पीने से स्किन को हेल्दी रख सकते हैं. ठंडा दूध इलेक्ट्रोलाइट्स से भरपूर होता है, जो शरीर को डिहाइड्रेशन से बचा सकता है. 

सवाल 6 - कौन सी सब्जियों को सुखाकर घर में रखा जा सकता है?
जवाब 6 - करेले को छिलकों, मटर के दानों, ग्वार फली और हरी हरी मेथी को सुखाकर घर में रखा जा सकता है.

Trending news