Highest Salary Jobs: साल 2023 इन जॉब्स के लिए है शानदार, इन सेक्टर्स में मिलेगी सबसे ज्यादा सैलरी
Advertisement
trendingNow11765484

Highest Salary Jobs: साल 2023 इन जॉब्स के लिए है शानदार, इन सेक्टर्स में मिलेगी सबसे ज्यादा सैलरी

Attractive salary Package Jobs: अगर आप शानदार करियर बनाना चाहते हैं और उसके बाद एक अच्छी नौकरी पाकर लाइफ सेट करना चाहते हैं, जिसमें आप तगड़ा पैसा कमा सके तो हमारे पास आपकी इस परेशानी का हल है. पढ़ें पूरी खबर...

Highest Salary Jobs: साल 2023 इन जॉब्स के लिए है शानदार, इन सेक्टर्स में मिलेगी सबसे ज्यादा सैलरी

Attractive salary Package Jobs: आज के समय में सरकारी नौकरी पाना बहुत मुश्किल हो चुका है,क्योंकि कॉम्पीटिशिन बहुत ज्यादा टफ हो चुका है. हालांकि, प्राइवेट सेक्टर में आपके पास ढेरों विकल्प मौजूद हैं. अगर आप अपने करियर को लेकर कंफ्यूज हैं तो ये खबर आपके लिए है. यहां हम आपको कुछ ऐसी नौकरियों के बारे में बता रहे हैं, जो आपकी लाइफ सेट कर देगी.

ब्लॉकचेन इंजीनियर
ये प्रोफेशनल ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर आर्किटेक्‍चर और समाधान को डेवलप और इम्प्लीमेंट करते हैं. मुख्‍य रूप से टेक्‍नोलॉजी कंसल्टिंग फर्मों या डेटा सर्विस कंपनी के लिए डिजिटल ब्लॉकचेन लागू करना और बनाना इनका काम है. ये नौकरी एक अच्छी सैलरी वाला विकल्प है. इसमें आप सालाना औसतन 15 लाख रुपये सैलरी तक कमा सकते हैं. 

क्लाउड आर्किटेक्ट 
क्लाउड आर्किटेक्ट  का काम कंपनी की क्लाउड कंप्यूटिंग स्ट्रेटजी का एनालिसिस/विश्लेषण करना है, जिसमे क्लाउड अपनाने का प्लान और डिजाइन, क्लाउड मैनेजमेंट और निगरानी आदि काम शामिल हैं. ये बहुत चुनौतीपूर्ण जॉब होती है. ऐसे में इनकी सैलरी भी काफी अच्छी होती है. क्लाउड आर्किटेक्ट को आसानी से सालाना 26 लाख रुपये तक का सैलरी पैकेज मिल जाता है.

डेटा साइंटिस्‍ट 
डेटा साइंटिस्ट एनालिटिकल स्‍पेशलिस्‍ट होते हैं, जो थ्रेड खोजने और डेटा मैनेज करने में अपनी स्किल का यूज करते हैं. ये कंप्यूटर साइंस, सांख्यिकी, गणित को जोड़ते हैं और रिजल्ट की व्याख्या करने के लिए मॉडल डेटा का एनालिसिस और प्रोसेसिंग करते हैं. ये सालाना 15 लाख रुपये तक की कमाई कर लेते हैं.  

DevOps इंजीनियर 
DevOps इंजीनियर किसी एप्लीकेशन में बदलाव के लिए होने वाली जरूरतों को पूरा करते हैं,  ताकि सॉफ्टवेयर में जटिलता कम हो सके. इनका काम कोडिंग, क्लासीफाइंग, रखरखाव और अपडेटिंग करना होता है. ये कहा जा सकता है कि ये सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट की पूरी लाइफ में जरूरतों को बैलेंस करने के लिए एक प्लान Develop करता है. DevOps इंजीनियर एक साल 11 लाख रुपये तक कमा लेते हैं.  

Trending news