Sarkari Naukri: 1508 पदों पर भर्ती के लिए SSC ने जारी किया शेड्यूल, ये रहीं पूरी डिटेल्स
Advertisement
trendingNow11257053

Sarkari Naukri: 1508 पदों पर भर्ती के लिए SSC ने जारी किया शेड्यूल, ये रहीं पूरी डिटेल्स

Sarkari naukri Exam: कैंडिडेट्स एचपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट यानी hpsssb.hp.gov.in के माध्यम से लिखित स्क्रीनिंग टेस्ट शेड्यूल की चेक कर सकते हैं. एग्जाम 21 अगस्त से शुरू होने वाले हैं.

Sarkari Naukri: 1508 पदों पर भर्ती के लिए SSC ने जारी किया शेड्यूल, ये रहीं पूरी डिटेल्स

HPSSC Sarkari Naukri: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लैब असिस्टेंट, निरीक्षक कानूनी मेट्रोलॉजी, जेई, क्लर्क, लाइनमैन, डेवलपर और अन्य समेत अलग अलग पदों के लिए डिटेल एग्जाम शेड्यूल जारी किया है. आयोग 21 अगस्त 2022 के लिए लिखित स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित करेगा. ऐसे सभी उम्मीदवार जिन्होंने पहले जारी किए गए 1508 पदों के लिए सफलतापूर्वक आवेदन किया था, वे एचपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट यानी hpsssb.hp.gov.in के माध्यम से लिखित स्क्रीनिंग टेस्ट शेड्यूल की चेक कर सकते हैं. हालांकि आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से अलग अलग पदों के लिए एचपीएसएससी परीक्षा अनुसूची 2022 डाउनलोड कर सकते हैं.

जारी शॉर्ट नोटिस के मुताबिक लैब असिस्टेंट के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट (रसायन विज्ञान और टॉक्सिकोलॉजी) और लॉ अधिकारी ग्रेड- II के लिए 21 अगस्त 2022 को आयोजित किया जाएगा. इंस्पेक्टर लीगल मेट्रोलॉजी और मार्केट सुपरवाइजर की परीक्षा 28 अगस्त 2022 को होगी. वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर (इलेक्ट्रिकल) और ड्राफ्ट्समैन के लिए परीक्षा 04 सितंबर 2022 को आयोजित की जाएगी. जूनियर इंजीनियर सिवर, इलेक्ट्रीशियन की परीक्षा 10 सितंबर, इलेक्ट्रीशियन पावर हाउस इलेक्ट्रिकल और फिटर 11 सितंबर, क्लर्क परीक्षा 18 सितंबर को सुबह 11 बजे होगी. लाइनमैन और सब स्टेशन अटेंडेंट की परीक्षा 25 सितंबर, फ्रैंकिंग मशीन अटेंडेंट और परफ्यूजियोनिस्ट की परीक्षा 27 सितंबर, प्रेस दफ्तरी और डेवेल्पर की 28 सितंबर, कल्चर ऑर्गेनाइजर और मेकेनिक की परीक्षा 29 सितंबर को होगी.

How to Download HPSSC Exam Schedule 2022

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in पर जाएं.

  • अब वेबासइट के होम पेज पर सब्जेक्ट सेक्शन में जाएं.

  • अब वेबसाइट के होमपेज पर आपको Press Note regarding the fixation of Written Objective Type Screening Tests for Variation Post Codes vide Advt No. 38-2/2022 dated 24-06-2022 का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें. 

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी. यह एक पीडीएफ फाइल होगी. यही आपका एग्जाम शेड्यूल है. अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं.

 ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news