IGNOU JAT Registration 2023: जूनियर असिस्टेंट टाइपिस्ट पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस की शुरुआत हो चुकी है. अभ्यर्थी अपना एप्लीकेशन फॉर्म 20 अप्रैल 2023 तक सबमिट कर सकते हैं. यहां देखें डिटेल्स...
Trending Photos
IGNOU JAT Recruitment 2023: अगर आप इग्नू नौकरी करना चाहते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है, यहां कई पदों पर वैकेंसी निकली है. दरअसल, इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) में जूनियर असिस्टेंट टाइपिस्ट (JAT) के पद खाली हैं. इसके लिए यूनिवर्सिटी ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों पर नियुक्त होने वाले अभ्यर्थियों को अच्छी खासी सैलरी दी जाएगी. यहां जूनियर असिस्टेंट टाइपिस्ट भर्ती से जुड़ी तमाम डिटेल्स दी जा रही है.
ऑफिशियल वेबसाइट
जूनियरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इग्नू में जूनियर असिस्टेंट टाइपिस्ट भर्ती के लिए एप्लीकेशन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. इन पदों के लिए इन ऑफिशियल वेबसाइट्स nta.ac.in और recruitment.nta.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा.
आवेदन की आखिरी तारीख
जूनियर असिस्टेंट टाइपिस्ट पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है, जो 20 अप्रैल 2023 को क्लोज कर दी जाएगी. ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि लास्ट डेट से पहले ही इसके लिए अप्लाई कर दें.
ऐसे होगा सिलेक्शन
इग्नू में जूनियर असिस्टेंट टाइपिस्ट के रिक्त पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स का चयन इग्नू भर्ती परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट चेक करें.
जानें कितनी मिलेगी सैलरी
जूनियर असिस्टेंट टाइपिस्ट पदों पर चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को सैलरी के तौर पर 19900- 63200 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे.
ये रहा आवेदन का तरीका
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.nta.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर इग्नू रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद अपनी डिटेल्स दर्ज करें और अपना रजिस्ट्रेशन करें.
अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें और सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें.
एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें और इसका प्रिंट निकाल लीजिए.
IGNOU JAT 2023 भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें