IAF Agniveer Result 2022: इंडियन एयरफोर्स ने जारी किया अग्निवीर भर्ती का रिजल्ट, यहां से करें डाउनलोड
Advertisement
trendingNow11297928

IAF Agniveer Result 2022: इंडियन एयरफोर्स ने जारी किया अग्निवीर भर्ती का रिजल्ट, यहां से करें डाउनलोड

Sarkari Naukri: भारतीय वायु सेना ने 24 जुलाई 2022 को 'अग्निपथ' योजना के तहत परीक्षा आयोजित की थी. IAF के अनुसार, लाखों उम्मीदवारों ने परीक्षा में हिस्सा लिया. परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को पीएसएल राउंड के लिए बुलाया जाएगा.

IAF Agniveer Result 2022: इंडियन एयरफोर्स ने जारी किया अग्निवीर भर्ती का रिजल्ट, यहां से करें डाउनलोड

Indian Air Force, IAF Agniveer Result: भारतीय वायु सेना (IAF) ने अग्निवीर के पद के लिए आयोजित परीक्षा का रिजल्ट अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया है, वे अग्निवीर रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं और अपना सिलेक्शन स्टेटस चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा. हालांकि प्रत्यक्ष IAF अग्निवीर रिजल्ट लिंक यहां दिया गया है.

आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, "24 जुलाई 2022 से 31 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आयोजित अग्निवीरवायु इंटेक 01/2022 के लिए स्टार 01/2022 का रिजल्ट अपलोड किया गया है और इसे व्यक्तिगत उम्मीदवार के लॉगिन में देखा जा सकता है. इसके अलावा, एसएमएस (रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर) और सभी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ईमेल भेजा जा रहा है."

भारतीय वायु सेना ने 24 जुलाई 2022 को 'अग्निपथ' योजना के तहत परीक्षा आयोजित की थी. IAF के अनुसार, लाखों उम्मीदवारों ने परीक्षा में हिस्सा लिया. परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को पीएसएल राउंड के लिए बुलाया जाएगा जो 01 दिसंबर 2022 को आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवारों का नामांकन 11 दिसंबर 2022 को निर्धारित है.

How to Download IAF Agniveer Result 2022 ?

कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले IAF Agnipath की आधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in/AV/ पर जाएं.

अब वेबसाइट के होमपेज पर आ रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

अब कैंडिडेट्स अपनी ईमेल आईडी पासवर्ड और कैप्चा डालकर सबमिट करें.

अब आप अपना Indian Air Force Agniveer Result 2022 डाउनलोड कर पाएंगे.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news