Railway Jobs: असिस्टेंट स्टेशन मास्टर को मिलती है इतनी सुविधाएं, जानते हैं कितनी होती है इनकी सैलरी?
Advertisement

Railway Jobs: असिस्टेंट स्टेशन मास्टर को मिलती है इतनी सुविधाएं, जानते हैं कितनी होती है इनकी सैलरी?

Railway ASM Salary: रेलवे में नौकरी पाने के लिए युवा जी तोड़ मेहनत करते हैं. असिस्टेंट स्टेशन मास्टर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को सैलरी के साथ कई तरह की सुविधाएं भी दी जाती है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

 

Railway Jobs: असिस्टेंट स्टेशन मास्टर को मिलती है इतनी सुविधाएं, जानते हैं कितनी होती है इनकी सैलरी?
RRB ASM Salary: ज्यादातर युवा इंडियन रेलवे की नौकरी करने चाहते हैं और इसके लिए दिन-रात मेहनत भी करते हैं. रेलवे अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को बेहतरीन सैलरी के साथ ही कई तरह की सुविधाएं भी मुहैया कराता है. ऐसे में यह जॉब ज्यादा सिक्योर मानी जाती है. हर साल रेलवे द्वारा अलग-अलग पदों पर बहाली की जाती है. इन रिक्त पदों को भरने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन भी कराता है, जो बहुत टफ होते हैं. इन्हीं पदों में से एक असिस्टेंट स्टेशन मास्टर (ASM) की नौकरी है. 
 
चयन प्रक्रिया 
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा असिस्टेंट स्टेशन मास्टर (ASM) के तौर पर चयनित उम्मीदवारों को कठोर प्रशिक्षण से गुजरना पड़ता है. सफलतापूर्वक ट्रेनिंग पूरी करने पर उनके वेतन में बढ़ोतरी भी की जा सकती है. असिस्टेंट स्टेशन मास्टर पद पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों को चार चरणों सीबीटी -1, सीबीटी -2, सीबीएटी और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन से गुजरना पड़ता है. इन चरणों को सफलतापूर्वक पार करने के बाद ही उम्मीदवारों का डिटेल मेडिकल टेस्ट लिया जाता है. 
 
सैलरी स्ट्रक्चर
असिस्टेंट स्टेशन मास्टर पद के लिए रेलवे की ओर से दिया जाने वाला सैलरी स्ट्रक्चर
बेसिक पे 35,400 रुपये
ग्रेड पे 2800 (ट्रेनिंग के दौरान)
रु. 4200 (ट्रेनिंग के बाद)
पे स्केल 5200 रुपये से 20,200 रुपये
लेवल 6
ग्रुप सी
ग्रॉस सैलरी एक्स क्लास शहर: 50,255 रुपये
वाई क्लास शहर: 47,242 रुपये
जेड श्रेणी शहर: 44,593 रुपये
इन-हैंड सैलरी एक्स क्लास शहर: 46,260 रुपये
वाई क्लास शहर: 43,320 रुपये
जेड क्लास सिटी: 40,580 रुपये
 
एएसएम को मिलने वाले भत्ते और लाभ
  • रनिंग भत्ता: कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान किए गए खर्चों की भरपाई के लिए मिलता है.
  • यात्रा भत्ता: कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान होने वाली यात्रा-संबंधी लागत के लिए 1800 रुपये दिए जाते हैं.
  • रात्रि ड्यूटी भत्ता: नाइट ड्यूटी करने पर 2,700 रुपये प्रति माह मिलता है.
  • समयोपरि भत्ता: कर्मचारियों को नियमित कामकाजी घंटों से ज्यादा काम करने पर यह भत्ता दिया जाता है, जो उनके मानक वेतन का पूरक है.
  • छुट्टियों पर मुआवजा: छुट्टियों पर काम करने वाले कर्मचारियों को एक विशेष मुआवजा राशि दी जाती है.
  • भारतीय रेलवे का यात्रा कार्ड: यह कार्ड कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्यों को मिलता है, जिससे रियायती दरों पर रेलवे यात्रा की सुविधा मिलती है.
  • दैनिक और माइलेज भत्ता: 8 किमी से ज्यादा की स्थानीय यात्रा करने वाले कर्मचारियों को अपने खर्चों को कवर करने के लिए दैनिक और माइलेज भत्ता दोनों मिलते हैं.
  • विशेष बाल देखभाल भत्ता: महिला कर्मचारियों और विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) को बाल देखभाल की जरूरतों के लिए दिया जाता है.
  • शैक्षिक भत्ते: कर्मचारियों के बच्चों को उनके शैक्षणिक खर्चों में सहायता के लिए दिया जाता है.
  • विशेष प्रतिपूरक भत्ता: विशेष परिस्थितियों में कर्मचारियों को उनकी सेवा के दौरान आने वाली अतिरिक्त कठिनाइयों की भरपाई के लिए मिलता है.
 
करियर ग्रोथ
असिस्टेंट स्टेशन मास्टर के तौर पर व्यक्तियों के लिए करियर में ग्रोथ और प्रमोशन की अपार संभावनाएं होती हैं. आरआरबी का यह प्रतिष्ठित पद है, जो प्रगति और पुरस्कारों के विभिन्न अवसरों से जुड़ा होता है.
असिस्टेंट स्टेशन मास्टर
स्टेशन मास्टर
स्टेशन सुपरिटेंडेंट
असिस्टेंट ऑपरेशनल मैनेजर
डिवीजनल ऑपरेशनल मैनेजर

Trending news