Sarkari Naukri: 4852 पदों पर सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख जल्द
Advertisement

Sarkari Naukri: 4852 पदों पर सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख जल्द

MPPEB Sarkari Naukri: ग्रुप 5 की भर्ती के लिए फॉर्म केवल ऑनलाइन जमा किए जाएंगे. एमपीपीईबी के लिए फॉर्म भरने की शुरुआत 15 मार्च 2023 को हुई थी.

Sarkari Naukri: 4852 पदों पर सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख जल्द

MPPEB Group 5 Application Fee: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राज्य में ग्रुप 5 में स्टाफ नर्स, एएनएम, मिडवाइफ, फार्मासिस्ट और अन्य पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे पद के लिए आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें. MPPEB Group 5 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन 15 मार्च 2023 को जारी किया गया और इसे आधिकारिक वेबसाइट - www.peb.mponline.gov.in/ पर चेक किया जा सकता है.

ग्रुप 5 की भर्ती के लिए फॉर्म केवल ऑनलाइन जमा किए जाएंगे. एमपीपीईबी के लिए फॉर्म भरने की शुरुआत 15 मार्च 2023 को हुई थी और ऑनलाइन आवेदन करने की संभावित आखिरी तारीख 29 मार्च 2023 है. इस साल कुल 4792 वैकेंसी की घोषणा की गई थी लेकिन अब वैकेंसी को बढ़ाकर 4852 कर दिया गया है. कैंडिडेट्स ग्रुप 5 आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन भरा जाएगा. आवेदन करने के लिए लिंक एक्टिव कर दिया गया है.

MPPEB Group 5 Recruitment 2023: Age Limit
एमपीपीईबी ग्रुप 5 परीक्षा के लिए आयु सीमा 21 साल पूरे और 40 साल से कम है. सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार आरक्षण दिया जाएगा. उम्र के लिए कट ऑफ डेट 1 जनवरी 2023 होगी.

How to fill MPPEB Group 5 Application?

  • आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले MPPEB की आधिकारिक वेबसाइट www.peb.mponline.gov.in पर जाएं. 

  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको अप्लाई ऑनलाइन का लिंक मिलेगा. 

  • इसके बाद कैंडिडेट्स को “Joint Recruitment Examination for direct recruitment and backlog-direct recruitment of Staff Nurse, Female Multipurpose Worker (ANM), Assistant Veterinary Field Officer and other equivalent posts under Group-5 K- 2023” पर जाना है. 

  • अब यहां आपके सामने एप्लिकेशन फॉर्म खुल जाएगा. उसे ध्यान से भरें. 

  • अब सभी डिटेल्स ध्यान से चेक कर लें. 

  • डिटेल्स भरने और चेक करने के बाद फीस पे कर दें. 

  • फीस पे करने के बाद अपने भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें. 

MPPEB Group 5 Application Fee
SC/ ST/ PwBD/ OBC (नॉन क्रीमी लेयर) के लिए 250 रुपये है. वहीं बाकी सभी कैटेगरी के लिए  500 रुपये है.

नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news