NHM UP Recruitment 2022: खास बात यह है कि मिडवाइफरी एजुकेटर के इन पदों पर केवल महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकती हैं. भर्ती का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है.
Trending Photos
NHM Midwifery Educator Recruitment 2022: नेशनल हेल्थ मिशन (NHM), उत्तर प्रदेश की तरफ से नर्सिंग में करियर बनाने की इच्छुक महिला उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. एनएचएम ने मिडवाइफरी एजुकेटर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस भर्ती के जरिए 18 पदों पर कैंडिडेट्स का चयन किया जाएगा. आवेदन की प्रक्रिया 2 मई से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तारीख 22 मई 2022 है. योग्य उम्मीदवार एनएचएम की ऑफिशियल वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. चलिए इस भर्ती की डिटेल जान लेते हैं.
इन पदों पर आवेदन करने वाली उम्मीदवारों के पास गाइनेकोलॉजी में एमएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए और संबंधित फील्ड में 2 साल का अनुभव होना चाहिए. इसके अलावा बीएससी नर्सिंग के साथ 5 साल के अनुभव वाले कैंडिडेट्स भी आवेदन कर सकते हैं. इन सभी का नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए. उम्र सीमा की बात करें तो आवेदकों की अधिकतम उम्र 45 साल होनी चाहिए. आयु सीमा में छूट से संबंधित डिटेल नोटिफिकेशन में मिल जाएगी.
1. सबसे पहले योग्य उम्मीदवार एनएचएम यूपी की ऑफिशियल वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाएं.
2. यहां होम पेज पर उन्हें इस भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन का लिंक मिल जाएगा.
3. आवेदन के लिंक पर क्लिक करने के बाद पूरी डिटेल दर्ज करके अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
4. अपने जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और एक बार अपनी पूरी डिटेल चेक कर लें.
5. फिर अपने आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट कर दें और उसका एक प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें.