GK Snake facts: सांपों के बारे में आपको तरह तरह के फैक्ट्स पता होंगे लेकिन आज जो हम आपको बता रहे हैं इनकी जानकारी शायद ही आपको हो.
Trending Photos
GK Questions Answers PDF: जब भी पढ़ाई या नौकरी की बात आती है तो इसमें एक चीज अपने आप जुड़ जाती है और वो है जनरल नॉलेज. क्योंकि यह दोनों के लिए कॉमन होती है. जब भी पढ़ाई के लिए या फिर नौकरी के लिए किसी भी तरह का कोई एग्जाम देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां किसी न किसी तरीके से जीके के सवाल जरूरी पूछे जाते हैं. इनमें कुछ तो सवाल ऐसे होते हैं जो आपने सुने तो होते हैं लेकिन उनके जवाब शायद ही आपको पता होते हैं. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब यहां बताने जा रहे हैं.
सांप के नाक नहीं होती तो फिर सांस कहां से लेता है?
सांप के नाक नहीं होती है वह जीभ से सांस लेता है.
सांप को सुनाई देता है क्या?
रिसर्चर्स को पता है कि सांप को सुनाई देता है. सिर्फ उनके सुनने की क्षमता बाकी शारीरिक इंद्रियों जैसे स्वाद और देखने से कमजोर होती है. स्लोवेनिया नेशनल चिड़ियाघर की वेबसाइट पर बताया है कि सांपों के बाहरी कान नहीं होते हैं.
सांप कितने दिन तक भूखा रह सकता है?
सांप करीब 15 दिन तक भूखा रह सकता है.
क्या सांप पानी पी सकता है?
आमतौर पर प्यास लगने पर जैसे इंसान दिन में कई बार पानी पीता है. वैसे ही बाकी जीव भी जिंदा रहने के लिए पानी पीते हैं.
इंसान के सांप काट ले तो उसे क्या खिलाना चाहिए?
सांप के काटने पर पीड़ित इंसान को थोड़ा ज्यादा घी खिलाकर उसे उल्टी करवा दें ताकि जहर अंदर न फैल सके.
इच्छाधारी नाग नागिन की उम्र कितनी होती है?
हिन्दू पौराणिक कथाओं में यह एक ऐसा कोबरा जाति का सांप होता है जो 100 साल की उम्र पूरी करने के बाद रूप बदलने की क्षमता प्राप्त कर लेता है और फिर वह सैंकड़ों साल तक जीवित रहता है.