UPSSSC Recruitment 2023: एक्स-रे तकनीशियन के पदों पर बंपर भर्तियां, ये रही आवेदन की आसान प्रक्रिया
Advertisement
trendingNow11744511

UPSSSC Recruitment 2023: एक्स-रे तकनीशियन के पदों पर बंपर भर्तियां, ये रही आवेदन की आसान प्रक्रिया

UPSSSC Recruitment 2023: यूपी एक्स-रे तकनीशियन के पदों पर भर्ती निकली है. इसके लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन समिति की वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी. यहां आवेदन की आसान प्रक्रिया बताई जा रही है.

UPSSSC Recruitment 2023: एक्स-रे तकनीशियन के पदों पर बंपर भर्तियां, ये रही आवेदन की आसान प्रक्रिया

UPSSSC Recruitment 2023: यूपी में बंपर भर्तियां निकली हैं. ऐसे में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बहुत ही अच्छी अपॉर्चुनिटी है. दरअसल, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन समिति (UPSSSC) ने एक्स-रे तकनीशियन के लिए वैकेंसी निकाली हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है. ये आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन आधारित है. यहां इस भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स दी जा रही है. 

ऑफिशियल वेबसाइट
अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं और योग्यता रखते हैं तो उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन समिति की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर कर सकते हैं.  

आवेदन की आखिरी तारीख
इच्छुक कैंडिडेट्स उत्तर प्रदेश में एक्स-रे तकनीशियन के पदों पर भर्ती के लिए 5 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं.

वैकेंसी डिटेल्स
भर्ती अभियान के तहत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन समिति की ओर से कुल 384 एक्स-रे तकनीशियन पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. 

निर्धारित आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 साल से 40 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी गई है. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि इसके आधार पर ही सिलेक्शन प्रक्रिया मान्य होगी.

आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
इन पदों पर चयनित होने के लिए कैंडिडेट्स के पास उत्तर प्रदेश राज्य चिकित्सा परिषद या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से एक्स-रे में डिप्लोमा होना चाहिए. 

ये रही आवेदन की आसान प्रक्रिया 
सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
इसके बाद होम पेज पर 'Notifications' पर क्लिक करें.
अब 02-Exam/2023 के लिए अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद रजिस्टर कर, लॉगिन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
अब शुल्क का भुगतान कर, डिटेल्स चेक करके सबमिट कर दें.
फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकाल लें.

Trending news