General Knowledge Questions- Answers: अगर आपका आईक्यू लेवल कमजोर हो तो आपके करियर की गाड़ी ज्यादा आगे नहीं बढ़ सकती. आज हम आपके लिए ऐसा ही आईक्यू टेस्ट लेकर आए हैं.
Trending Photos
Trending Quiz in Hindi Current Affairs: आजकल हायर कॉलेजों में एडमिशन की बात हो या फिर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, उसमें अभ्यर्थी का सामान्य ज्ञान जरूर चेक किया जाता है. अगर आपका जनरल नॉलेज कमजोर हो तो आपके करियर की गाड़ी ज्यादा आगे नहीं बढ़ सकती. आज हम ऐसे ही अनेक सवाल-जवाब आपके सामने लेकर आए हैं.
सवाल: सबसे ज्यादा सोने वाला जानवर कौन सा है?
जवाब: सबसे ज्यादा सोने वाला जानवर कोआला बंदर है, जो 24 में से 22 घंटे सोता है.
सवाल: ऐसा जानवर, जो अंडे और बच्चे दोनों देता है?
जवाब: प्लैटीपस और एकिड्ना, दोनो स्तनधारी जीव हैं लेकिन संतान पैदा करने के लिए अंडे देते हैं
सवाल: बिना आंख वाला जीव कौन सा है?
जवाब: केरल के पश्चिमी घाट में पाई जाने वाली नई कैटफिश की आंखें नहीं होती हैं.
सवाल: दुनिया की सबसे जहरीली मछली कौन सी है?
जवाब: दुनिया की सबसे जहरीली मछली स्टोन फिश है. यह मकर रेखा के आसपास के समुद्र में पाई जाती है.
सवाल: दुनिया का एकमात्र देश, जहां पर एक भी एयरपोर्ट नहीं है?
जवाब: वेटिकन सिटी में एक भी एयरपोर्ट नहीं है.
सवाल: दुनिया में कौन सा ऐसा जीव है, जिसकी एक-दो नहीं बल्कि 5 आंखें होती हैं
जवाब: मधुमक्खियों की पांच आंखे होती हैं.