UPPRPB Recruitment Sarkari Naukri: यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड इस बार इस कांस्टेबल रिक्रूटमेंट में 18 से 22 साल के 12वीं पास अभ्यर्थियों को हिस्सा लेने की अनुमति दे सकता है.
Trending Photos
UPPRPB Recruitment: यूपी पुलिस में सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है. प्रदेश में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए जल्द ही 26210 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होने वाला है. इसके साथ ही प्रदेश में 172 फायरमैन के पदों पर भी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया का नोटिफिकेशन upbpbp.gov.in पर जारी किया जाएगा.
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती टेंडर की प्रकिया खत्म हो गई है. भर्ती बोर्ड ने परीक्षा एजेंसियों से अपनी निविदाएं 5 अप्रैल को पेश करने को कहा था. 26382, कांस्टेबल समेत कुल 40 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया दिसंबर 2023 तक पूरी हो जाएगी. जिन 40 हजार पदों पर भर्ती होनी है इसमें कांस्टेबल एवं समकक्ष के लिए 26382 पद, कांस्टेबल पीएसी के 8540 पद और जेल वार्डर के 1582 एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए अधियाचन पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को मिल चुका है.
पुलिस की जॉब के लिए किया था अप्लाई, एग्जाम सेंटर की लोकेशन जारी; फटाफट करें चेक
रेडियो शाखा के तहत 2430 पदों पर सिलेक्शन के लिए लिखित परीक्षा जल्द ही आयोजित की जाएगी. 12 जून को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा था कि पुलिस विभाग में लगभग 40 हजार और पदों पर चयन की प्रक्रिया चल रही है. इन पदों के लिए संभावित पात्रता मापदंड की बात करें तो कैंडिडेट्स 10वीं 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही कैंडिडेट्स की आयु 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को सरकारी मापदंडों के मुताबिक आयु सीमा में छूट दी जाएगी. यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड इस बार इस कांस्टेबल रिक्रूटमेंट में 18 से 22 साल के 12वीं पास अभ्यर्थियों को हिस्सा लेने की अनुमति दे सकता है.
लाइव टीवी