Trending Photos
ह्यूस्टन : दुनिया की सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक जल्द ही विभिन्न जगहों पर नौकरियों के लिए रिक्त पदों की जानकारी देने वाली वेबसाइट बन जाएगी, इसके लिए वह वर्तमान कंपनियों के साथ गठजोड़ कर रही है।
अज्ञात सूत्रों के हवाले से मीडिया में आई खबरों में कहा गया है कि ब्रांचआउट, जॉबविटे और वर्क4लैब्स ये कम से कम तीन ऐसी कंपनियां हैं जो फेसबुक के इस नए प्लेटफार्म के साथ हाथ मिला रही हैं।
लिंकडेन के उदय और उसके सोशल नेटवर्किंग की दुनिया में तेजी से बढ़ते कदम को देखते हुए फेसबुक भी इस संघर्ष में शामिल हो गई है।
नौकरियों के पोस्ट न्यूज फीड के रूप में दिखाई देंगे या नहीं, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हैं।
हालिया अनुमानों के मुताबिक, नौकरियों की जानकारी देने का बाजार 4.3 अरब डॉलर का है और हरेक कंपनी इसमें अपना हिस्सा बनाना चाह रही है। (एजेंसी)