आई-फोन 4एस ने मचाई धूम
Advertisement
trendingNow12332

आई-फोन 4एस ने मचाई धूम

30 लाख फोन अगले तीन दिनों में बिकने का अनुमान लगाया जा रहा है।

न्यूयार्क: एप्पल के सह संस्थापक स्टीव जॉब्स के निधन के बाद आईफोन श्रेणी का नया फोन 4एस दुनिया के कई बाजारों में उपलब्ध हो गया है। फोन खरीद रहे कई लोगों का कहना है कि वे मोबाइल स्टीव को श्रद्धांजलि के तौर पर खरीद रहे हैं।

 

इस नए फोन के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। सिडनी, टोक्यो, लंदन, न्यूयॉर्क, बर्लिन जैसे शहरों में फोन खरीदने के लिए आतुर लोग कई दिन तक लंबी कतारों में लगे रहे। सिडनी के एप्पल स्टोर के बाहर जैसे उत्सव का माहौल था और लोग फोन खरीदने के पूरे अनुभव को रिकॉर्ड भी कर रहे थे। कैलिफोर्निया में तो एप्पल के सह संस्थापक स्टीव वॉजनैक खुद कतार में लगे रहे। भारत में फोन को आने में सालभर लग सकता है।

 

इस फोन के आने के बाद से इसकी लोकप्रियता का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि  10 लाख से ज्यादा ऑनलाइन ऑर्डर लांच होने के पहले 24 घंटे में ही आ गए थे। वहीं 30 लाख फोन अगले तीन दिनों में बिकने का अनुमान लगाया जा रहा है। यह स्मार्ट फोन सफेद व काले मॉडल में और 16, 32 और 64 जीबी की मैमोरी में उपलब्ध है। कंपनी ने इसकी कीमत 199 डॉलर, करीब 9,800 रुपये रखी है। गौरतलब है कि जॉब्स की गैर मौजूदगी में बाजार में उतरा कंपनी का यह पहला गैजेट है। (एजेंसी)

Trending news