Trending Photos
मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक के कार्यकारी निदेशक दीपक मोहंती ने शुक्रवार को कहा कि आवास वित्त के लिए मांग भविष्य में भी बढ़ती रहेगी लेकिन मौजूदा प्रचलन का मापने के लिए और अधिक सांख्यिकी तौर तरीके (टूल) विकसित किए जाने की जरूरत है। वे यहां रिजर्व बैंक की सांख्यिकी दिवस संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि मांग आपूर्ति अंतर, हमारी अनुकूल जनसांख्यिकी, बढ़ते शहरीकरण आदि के मद्देनजर आवास वित्त के लिए मांग बढती रहेगी। साथ ही उन्होंने आवास वित्त के लिए डेटाबेस विकसित करने की जरूरत जताई क्योंकि बदलता व्यापार च्रक परिवारों तथा बैंकों की बैलेंस शीट को प्रभावित कर सकता है।
उन्होंने कहा कि कीमतों में उतार चढ़ाव तथा बदलते व्यापार च्रक के कारण परिवार तथा बैंक बैलेंस शीट के प्रति जोखिम भी बढा है। इसलिए आवास वित्त पर डेटा बेस विकसित करने की जरूरत है। मोहंती ने कहा कि इस समय दो आवास कीमत सूचकांक हैं जिनमें क्षेत्रीय नियामक एनएचबी का रेजीडेक्स तथा रिजर्व बैंक का अपना सूचकांक है। (एजेंसी)