एशियाई बाजारों में कच्चे तेल में नरमी
Advertisement
trendingNow115691

एशियाई बाजारों में कच्चे तेल में नरमी

अमेरिका तथा यूरोपीय देशों के रणनीतिक भंडार से तेल जारी करने के संकेत के मद्देनजर एशियाई कारोबार में गुरुवार को तेल की कीमत में गिरावट दर्ज की गयी।

सिंगापुर: अमेरिका तथा यूरोपीय देशों के रणनीतिक भंडार से तेल जारी करने के संकेत के मद्देनजर एशियाई कारोबार में गुरुवार को तेल की कीमत में गिरावट दर्ज की गयी।

 

न्यूयार्क का मुख्य अनुबंध वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड की कीमत 15 सेंट्स घटकर 105.26 डालर प्रति बैरल रही। वहीं ब्रेंट नार्थ सी क्रूड की कीमत मई डिलिवरी के लिये 16 सेंट्स कम होकर 124 डालर प्रति बैरल रही।

 

फ्रांस के उर्जा मंत्री एरिक बेसोन ने स्पष्ट संकेत दिया था कि कीमत में कमी लाने के इरादे से उनका देश अपने भंडार से कुछ तेल जारी करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि यह अमेरिका का अनुरोध है और फ्रांस इसका समर्थन करता है। हम अब अंतरराष्ट्रीय उर्जा एजेंसी की राय का इंतजार कर रहे हैं। (एजेंसी)

Trending news