Trending Photos
नई दिल्ली : कोल इंडिया लिमिटेड ने एनटीपीसी की 16 बिजली इकाइयों तथा संयुक्त उद्यमों के साथ ईंधन आपूर्ति समझौता किया है। इसके अलावा बिजली कंपनी तथा उसके संयुक्त उद्यम के साथ 11 और समझौते किये जाने को लेकर प्रक्रिया जारी है।
आधिकारिक बयान में आज कहा गया है, ‘कोल इंडिया लिमिटेड ने 34,793 मेगावाट क्षमता की 82 ईंधन आपूर्ति समझौते (एफएसए) पर दस्तखत किये हैं। इसमें एनटीपीसी के साथ 11 तथा उसकी संयुक्त उद्यम इकाइयों के साथ किये गये 5 एफएसए शामिल हैं। इसके अलावा, एनटीपीसी तथा उसके संयुक्त उद्यमों के साथ 11 एफएसए के लिये प्रक्रिया जारी है। इसमें एनटीपीसी के साथ 6 तथा एनटीपीसी के संयुक्त उद्यम के साथ 5 एफएसए किये जाने हैं।’
कोयला मंत्रालय ने कहा कि कोल इंडिया को बिजली कंपनियों के जरूरी शर्तों को पूरा करने के बाद चार सप्ताह के भीतर करीब 78,000 मेगावाट क्षमता की परियोजनाओं के मामले में एफएसए पर हस्ताक्षर करने को कहा गया है। इस संबंध में मंत्रालय ने राष्ट्रपति दिशानिर्देश जारी किया था।
बयान के अनुसार, ‘कोयला मंत्रालय ने कोल इंडिया को 78,000 मेगावाट क्षमता के मामले में एफएसए पर दस्तखत करने को कहा था ताकि बिजली क्षेत्र को कोयले की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।’ मंत्रालय ने आगे कहा कि कुछ और ईंधन आपूर्ति समझौतों पर जल्दी ही दस्तखत किये जाने की संभावना है क्योंकि सार्वजनिक क्षेत्र के 5 मामलों में तथा निजी क्षेत्र के 11 मामलों में जरूरी शर्तों को पूरा कर लिया गया है। (एजेंसी)