देश में उपभोक्ताओं का भरोसा घटा : अध्ययन

देश में उपभोक्ताओं का भरोसा अगस्त में घटा है। वित्तीय सेवा प्रदाता जायफिन के एक अध्ययन मे कहा गया है कि मुद्रास्फीतिक तथा नौकरी की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ने से उपभोक्ताओं का भरोसा कम हुआ है।

नई दिल्ली : देश में उपभोक्ताओं का भरोसा अगस्त में घटा है। वित्तीय सेवा प्रदाता जायफिन के एक अध्ययन मे कहा गया है कि मुद्रास्फीतिक तथा नौकरी की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ने से उपभोक्ताओं का भरोसा कम हुआ है। जायफिन का उपभोक्ता परिदृश्य सूचकांक (सीओआई) अगस्त में घटकर 40.5 अंक पर आ गया। पिछले महीने की तुलना में यह 0.3 प्रतिशत घटा है।
यह सूचकांक शहरी उपभोक्ताओं के खर्च तथा रोजगार का संकेतक है। 50 अंक से नीचे आने का मतलब उपभोक्ताओं के बीच निराशा और 50 से ऊपर उपभोक्ताओं में आशावाद की स्थिति को बताता है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.