व्यापार बढ़ाकर नजदीकी बढ़ाएंगे भारत-पाक
Advertisement
trendingNow116893

व्यापार बढ़ाकर नजदीकी बढ़ाएंगे भारत-पाक

भारत और पाकिस्तान दोतरफा व्यापार में खुलापन लाकर पूरे दक्षिण एशिया क्षेत्र को आर्थिक रुप से एक साझा क्षेत्र बनाने की दिशा में आगे बढ़ने को प्रयासरत हैं।

 

नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान दोतरफा व्यापार में खुलापन लाकर पूरे दक्षिण एशिया क्षेत्र को आर्थिक रुप से एक साझा क्षेत्र बनाने की दिशा में आगे बढ़ने को प्रयासरत हैं।

 

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने गुरुवार को कहा कि जब यूरोपीय संघ के देशों के बीच तमाम तरह के मतभेद होने के बावजूद आर्थिक लिहाज से एक साझा क्षेत्र वहां बन सकता है तो फिर मिलती जुलती संस्कृति और भाषा के चलते भारत.पाकिस्तान सहित समूचा दक्षिण एशियाई इलाका अपने आप में एक आर्थिक इकाई क्यों नहीं बन सकता।

 

शर्मा यहां प्रगति मैदान में पाकिस्तान में बने घरेलू उत्पादों की प्रदर्शनी ‘लाइफस्टायल पाकिस्तान’ के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। प्रगति मैदान के हॉल नंबर 18 में 12 से 15 अप्रैल तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में सबसे ज्यादा कपड़ों के स्टॉल लगे हैं। पाकिस्तान के सूती परिधानों के जानेमाने ब्रांड इसमें भाग ले रहे हैं। इसके अलावा घरेलू साज सज्जा में काम आने वाले कपड़े, फर्नीचर, चमड़ा उत्पाद, संगमर्मर हस्तशिल्प और दूसरे सामानों को प्रदर्शित किया गया है।

(एजेंसी)

Trending news