शुरुआती कारोबार में बाजार नीचे
Advertisement
trendingNow11185

शुरुआती कारोबार में बाजार नीचे

सेंसेक्स में बीते तीन सत्रों में 463 अंक से अधिक की तेजी आई थी.

[caption id="attachment_9582" align="alignleft" width="150" caption="सेंसेक्स"][/caption]

ज़ी न्यूज़ ब्यूरो

एजेंसी. शेयर बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शुरूआती कारोबार में गिरावट का रूख देखा गया. एशियाई बाजारों से कमजोर रूख के बीच दबाव के चलते बीएसई का सेंसेक्स आज शुरुआत में 161 अंक से अधिक टूटा. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 161 अंक टूटकर 16,772 अंक पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स में बीते तीन सत्रों में 463 अंक से अधिक की तेजी आई थी.

 

इसी तरह शुरुआती कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी  41 अंक टूटकर  5,042 अंक पर कारोबार कर रहा था. फिलहाल सेंसेक्स 123 अंकों की गिरावट के साथ 16809 पर और निफ्टी 33 अंकों की गिरावट के साथ 5050 पर कारोबार कर रहा है. बीएसई समूह में रियल्टी, बैंक वर्ग 1.67 से 1.29 फीसदी कमजोर हुए हैं. मझौले, छोटे शेयरों पर बिकवाली का मामूली दबाव है.

Trending news