साउथ इंडियन बैंक का शुद्ध लाभ 26% बढ़ा
Advertisement
trendingNow151856

साउथ इंडियन बैंक का शुद्ध लाभ 26% बढ़ा

साउथ इंडियन बैंक को 31 मार्च, 2013 को समाप्त हुई चौथी तिमाही में 153.83 करोड़ रपये का शुद्ध लाभ हुआ, जो इससे पिछले साल की इसी तिमाही से 26 फीसद अधिक है।

नई दिल्ली : साउथ इंडियन बैंक को 31 मार्च, 2013 को समाप्त हुई चौथी तिमाही में 153.83 करोड़ रपये का शुद्ध लाभ हुआ, जो इससे पिछले साल की इसी तिमाही से 26 फीसद अधिक है। बैंक ने बंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि इससे पिछले साल की इसी तिमाही में बैंक को 121.95 करोड़ रपये का शुद्ध लाभ हुआ था। आलोच्य तिमाही में बैंक की कुल आय भी बढ़कर 1,286.37 करोड़ रपये पर पहुंच गयी, जो इससे पिछले साल की इसी तिमाही में 1,076.36 करोड़ रपये थी।
वित्तवर्ष 2012-13 के दौरान बैंक को कुल 502.27 करोड़ रपये का शुद्ध लाभ हुआ, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 401.65 करोड़ रपये था। बीते वित्त वर्ष में बैंक की कुल आय भी बढ़कर 4,769.22 करोड़ रपये पर पहुंच गयी, जो तुलनात्मक अवधि में 3,830.50 करोड़ रपये थी। मार्च माह में समाप्त चौथी तिमाही के दौरान बैंक की गैर निष्पादित अस्तियां (एनपीए) बढ़कर 0.78 फीसद पर पहुंच गयी, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 0.28 फीसद थी। सकल गैर निष्पादित अस्तियां समीक्षाधीन तिमाही के दौरान बढ़कर 1.36 फीसद पर पहुंच गयी, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 0.97 फीसद पर थीं। (एजेंसी)

Trending news