हीरो की पहली बाइक अगले वित्त वर्ष तक
Advertisement
trendingNow133794

हीरो की पहली बाइक अगले वित्त वर्ष तक

देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटो कॉर्प ने कहा कि वह अपनी खुद की प्रौद्योगिकी वाली पहली मोटरसाइकिल 2013-14 तक पेश करेगी।

नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटो कॉर्प ने कहा कि वह अपनी खुद की प्रौद्योगिकी वाली पहली मोटरसाइकिल 2013-14 तक पेश करेगी। जापान की होंडा से अलग होने के बाद हीरो अकेले आगे बढ़ रही है। इसके अलावा कंपनी चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में अफ्रीका तथा लातिनी अमेरिका में अपनी बाइक उतारेगी।
हीरो मोटर कॉर्प के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (विपणन एवं बिक्री) अनिल दुआ ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हमारे पास ईबीआर, एवीएल और इंजिन इंजीनियर्स जैसे प्रौद्योगिकी भागीदार हैं। पहले ही काफी गठजोड़ हो रहे हैं। हम अपने बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) के साथ पहला उत्पाद 2013-14 तक पेश करेंगे।’ दुआ ने कहा कि कंपनी 2014-15 में भी इस तरह के कई उत्पाद पेश करेगी। हालांकि, दुआ ने ज्यादा जानकारी नहीं दी कि इस तरह का पहला उत्पाद किस वर्ग में पेश किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ईबीआर के साथ हम प्रीमियम बाइक पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जबकि एवीएल और इंजंस इंजीनियरिंग के साथ अन्य वर्गों पर ध्यान दे रहे हैं। हमारा खुद का शोध एवं विकास है, जिससे माध्यम से हम नए उत्पाद विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। (एजेंसी)

Trending news