Trending Photos
नई दिल्ली : वैश्विक तेजी के बीच लगातार लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव शुक्रवार को 32900 रुपए प्रति 10 ग्राम की नई ऊंचाई तक जा पहुंचे। सोने के भाव 310 रुपए की तेजी के साथ 32900 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव 800 रुपए चढ़कर 62000 रुपए किलो हो गए।
बाजार सूत्रों के अनुसार, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए और कदम उठाए जाने के फैसले से विदेशों में सोना मजबूत हुआ। इसका असर स्थानीय बाजार धारणा पर पड़ा। सिंगापुर में कल रात सोने के भाव 0.6 प्रतिशत बढ़कर छह माह के उच्चस्तर 1778 डॉलर प्रति औंस तक जा पहुंचे जो 29 फरवरी के बाद का उच्चस्तर है।
आगामी शादी विवाह सीजन के मद्देनजर स्टाकिस्टों और फुटकर ग्राहकों की लिवाली से भी सोने में तेजी को बल मिला। घरेलू बाजार में सोना 99.9 शुद्ध और 99.5 शुद्ध के भाव 310 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 32900 रुपए और 32700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। गिन्नी के भाव 100 रुपए चढ़कर 25600 रुपए प्रति आठ ग्राम पर बंद हुए। चांदी तैयार के भाव 800 रुपए की तेजी के साथ 62000 रुपए और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 1880 रुपए चढ़कर 65265 रुपए किलो पर बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव 2000 रुपए की तेजी के साथ 79000-80000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुए। (एजेंसी)