Trending Photos
नई दिल्ली : भारतीय थ्रीआनथ्री टीम ने बीजिंग में हुए केएफसी अंडर 21 थ्रीआनथ्री इंटरनेशनल चैलेंज में कांस्य पदक जीता।
भारतीय टीम के सदस्यों में अजय प्रताप सिंह, लवनीत अटवाल, पी विजय और अमित कनर्जी शामिल थे। लवनीत ने भारत के लिये केएफसी थ्रीआनथ्री इंटरनेशनल चैलेंज थ्री प्वाइंटर निशानेबाजी स्पर्धा में स्वर्ण पदक भी जीता।
टूर्नामेंट का आयोजन केएफसी चीन और चीनी बास्केटबाल संघ ने 28 से 30 अक्तूबर तक किया था। इसमें 12 टीमों ने भाग लिया था।
लीग मैचों में भारत चीनी ताइपै से 1 . 2 से हार गया लेकिन बाद में इंडोनेशिया और अमेरिका को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
क्वार्टर फाइनल में भारत ने चीन को 21 . 17 से हराया लेकिन सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया से 13 . 16 से हार गया। सेमीफाइनल में हारने वाली दूसरी टीम चीनी ताइपै से बेहतर रन औसत के कारण भारत को कांस्य पदक मिला। (एजेंसी)