प्रतिबंध के खिलाफ अपील करूंगा : कनेरिया
Advertisement
trendingNow122902

प्रतिबंध के खिलाफ अपील करूंगा : कनेरिया

पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने कहा है कि वह अपने ऊपर इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की ओर से लगाए गए आजीवन प्रतिबंध के खिलाफ अपील करेंगे जो मैच फिक्सिंग में उनकी भूमिका के लिए लगाया गया है।

लंदन : पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने कहा है कि वह अपने ऊपर इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की ओर से लगाए गए आजीवन प्रतिबंध के खिलाफ अपील करेंगे जो मैच फिक्सिंग में उनकी भूमिका के लिए लगाया गया है।
पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर ने कहा कि वह इस निर्णय से निराश हैं क्योंकि उनका मानना है कि उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है।
उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स न्यूज से कहा, उनके (ईसीबी) पास मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं है। मुझे नहीं पता कि वे यह (क्रिकेट के लिए गंभीर खतरा ) क्यों कह रहे हैं। मैं निश्चित रूप से इसके खिलाफ अपील करूंगा। कनेरिया ने कहा, मैं इस फैसले से काफी परेशान हूं। मुझे किस लिए प्रतिबंधित किया गया मुझे मालूम ही नहीं है।

ईसीबी ने एक बयान में कहा कि इस प्रतिबंध के बाद कनेरिया इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के अंतर्गत आने वाली किसी क्रिकेट प्रतियोगिता में नहीं खेल सकता।
ईसीबी की अनुशासन समिति ने काफी छानबीन के बाद कनेरिया पर प्रतिबंध लगाया है। (एजेंसी)

Trending news